दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi university: हवन पूजन के साथ नवनिर्वाचित छात्रसंघ ने किया कार्य प्रारंभ, कहा- हर वक्त हैं छात्रों की मदद के लिए तत्पर - Delhi university

डीयू में डूसू चुनाव के परिणाम के बाद अपना पदभार ग्रहण करने से पहले नवनिर्वाचित छात्रसंघ ने हवन और पूजा पाठ किया. पूजा पाठ कर गुरूवार से अपने कार्यकाल की शुरुआत की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 28, 2023, 9:04 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में एबीवीपी ने जीत के बाद गुरुवार को पदभार ग्रहण किया. गणेश चतुर्दशी के पावन अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ विजयी पदाधिकारी अध्यक्ष तुषार डेढ़ा, सचिव अपराजिता एवं सह-सचिव सचिन बैसला द्वारा ने पदभार ग्रहण किया. पद संभालने से पूर्व हवन-पूजन का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत, उत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री आनंद श्रीवास्तव, प्रांत संगठन मंत्री राम कुमार एवं प्रांत मंत्री हर्ष अत्री के उपस्थिति में तीनों पदाधिकारियों ने अपना कार्यभार संभाला.

हवन-पूजन के साथ काम शुरू: एवीबीपी के नेतृत्व वाली नवनिर्वाचित छात्रसंघ ने नवीन कार्यकाल में पूरक परीक्षाओं, खेल, महिला सुरक्षा और परिसर इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित मुद्दों को उठाने पर ध्यान केंद्रित किया. मौके पर निवर्तमान डूसू अध्यक्ष अक्षित दहिया, निवर्तमान सह सचिव शिवांगी खरवाल, और निवर्तमान उपाध्यक्ष प्रदीप तंवर आदि भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

छात्रसंघ के सभी पदाधिकारियों को कुलपति कार्यालय में आमंत्रित कर अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में सम्मानित किया एवं छात्र हितों में किये जाने वाले आगामी कार्यों एवं योजनाओं पर चर्चा की थी. गुरुवार को अभाविप के नेतृत्व वाले छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने छात्रसंघ कार्यालय में हवन एवं पूजन के साथ अपना कार्य प्रारम्भ किया.

ये भी पढ़ें:Delhi university: वीसी प्रो. योगेश सिंह ने किया डूसू के नए पदाधिकारियों को सम्मानित, कहा- विवि की बेहतरी के लिए दें योगदान

छात्र संघ का नया सत्र आरंभ:दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने कहा कि आज से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का नया सत्र आरंभ हुआ है. आज से ही दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ का कार्यालय सभी छात्रों के लिए हफ्ते के सातो दिन और चौबीस घंटे कार्य करेगा. छात्र हितों से संबंधित कोई भी समस्या या विषय होने पर कभी भी छात्र हमसे संपर्क कर सकते हैं.

छात्रसंघ कार्यालय में स्थान मिलने के साथ ही हम अपने चुनावों के समय जारी किये मेनोफेस्टो पर कार्य करना प्रारम्भ कर देंगे. डेढ़ा ने कहा कि महिला सुरक्षा, पूरक परीक्षाओं हेतु सुधार एवं कॉलेज परिसरों के इंफ्रास्ट्रक्चर सम्बंधित सुधारों के समबन्ध में कार्य करना हमारी प्राथमिकता रहेगी.

ये भी पढ़ें:DUSU Election 2023 Result: नए डूसू पैनल चुनाव से पहले किए गए वायदे को करेगी पूरा!

ABOUT THE AUTHOR

...view details