नई दिल्ली:दिल्ली यूनिवर्सिटी में तीन साल बाद हुए छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चार में से तीन सीट पर कब्जा किया. वहीं, एक सीट पर NSUI की जीत हुई. चुनाव जीतने के बाद एबीवीपी संगठन में खुशी का माहौल है. वहीं, एनएसयूआई भी एक सीट जीतकर संतोष प्रकट कर रही. बहरहाल, चुनाव खत्म हो गए हैं. ऐसे में चुनाव से पहले किए गए वायदे को पूरा करने की जिम्मेदारी नए डूसू पैनल की होगी.
चुनाव अधिकारी देंगे सर्टिफिकेट:चुनाव संपन्न होने के बाद सोमवार को चुनाव अधिकारी प्रोफेसर चंदशेखर सभी जीतने वाले कैंडिडेट को सर्टिफिकेट देंगे. इसके बाद डूसू ऑफिस जिसे चुनाव से पहले सील किया गया था, वह भी हटाया जाएगा. इसके बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सह सचिव के कमरों के बाहर नेम प्लेट लगाई जाएगी. इसके बाद इसी सप्ताह से नया डूसू पैनल छात्र हित में कार्य करने लग जाएगा. नए पैनल में अध्यक्ष की भूमिका में तुषार डेढ़ा, उपाध्यक्ष अभी दहिया, सचिव अपराजिता, सह सचिव सचिन बैंसला होंगे.
चुनाव से पहले का एबीवीपी का वायदा:
- ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति की मांग
- माइंडफुलनेस सेंटर" की स्थापना से "तनावमुक्त डीयू परिसर" की संकल्पना
- अर्निंग विद लर्निंग" से अभाविप बनाएगी छात्रों को "आत्म-निर्भर"
- कॉरपोरेट कनेक्ट सेंटर" से खुलेंगे अवसरों के नए द्वार, "आंतरिक शिकायत समिति" दिलाएगी छात्रों को न्याय
- फ्री वाईफाई
- डीयू परिसर में बसों का संचालन
- मेट्रो में छात्रों को पास में रियायत
- सभी छात्रों को हॉस्टल की सुविधा
सबसे पहले मेट्रो पास में रियायत होगा मुद्दा:अभाविप पैनल से अध्यक्ष पद पर जीते प्रत्याशी तुषार डेढा ने कहा कि चुनाव से पहले जो वायदा किया था उन पर काम करना है. सबसे पहले दिल्ली मेट्रो में छात्र को पास में रियायत दिलाने का काम होगा. इसके बाद हॉस्टल, छात्रा की सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा. अभाविप पैनल से सचिव पद पर जीती प्रत्याशी अपराजिता ने कहा कि पूर्व में महिला सुरक्षा को लेकर कई कार्यक्रम किए. चूंकि, इसी विश्वास पर हम एक बार फिर चुनकर आए हैं तो हम प्रमुखता से किए हुए वायदे को पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ें:
- DUSU Election 2023 Result: ABVP की भारी जीत, 4 में से 3 सीट पर किया कब्जा, NSUI की एक सीट पर जीत
- DUSU Election Results: एबीवीपी की जीत के बाद कपिल मिश्रा का हमला, कहा- ये I.N.D.I.A गठबंधन की हार