दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Dog Sterilization Center: वसंत कुंज में बनाया जाएगा नया डॉग स्टरलाइजेशन सेंटर, LG ने जमीन आवंटन को दी मंजूरी

दिल्ली में आवारा कुत्तों के लिए डॉग स्टरलाइजेशन सेंटर बनाने के लिए एलजी वीके सक्सेना ने भूमि आवंटन को हरी झंडी दिखा दी है. जल्द ही इसका निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा.

New dog sterilization center
New dog sterilization center

By

Published : Jun 24, 2023, 11:20 AM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में सार्वजनिक निजी भागीदारी यानी पीपीपी मॉडल के तहत कुत्तों की नसबंदी केंद्र-सह-पशु चिकित्सा अस्पताल/डिस्पेंसरी बनाई जाएगी. यहां पर लावारिस कुत्तों की नसबंदी और इलाज मुफ्त में किया जाएगा. वहीं अन्य स्रोतों से प्राप्त राजस्व का उपयोग, अन्य सेवाओं के लिए किया जाएगा. एलजी वीके सक्सेना ने आवारा कुत्तों की नसबंदी और इलाज के लिए वसंत कुंज इलाके में जमीन के आवंटन को मंजूरी दे दी है, जहां कुत्तों के लिए नसबंदी केंद्र, डिस्पेंसरी और पशु चिकित्सा का निर्माण किया जाएगा.

पिछले कुछ समय से आवारा कुत्तों के काटने की समस्याओं को लेकर जन आंदोलन चला रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने एलजी के द्वारा दी गई इस मंजूरी के लिए उनका आभार जताया. उन्होंने बताया कि वह इस मुद्दे को लेकर 15 दिन पहले ही से मिले थे, तब एलजी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह जल्द ही इस समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाएंगे. डॉग स्टरलाइजेशन सेंटर के लिए भूमि आवंटन के फैसले से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने दिल्ली में ऐसे और अधिक सेंटर खोलने की मांग की.

यह भी पढ़ें-Delhi Dog Attack: सैनिक फार्म इलाके में लाल कुत्ते का आतंक, कई लोगों को काटा, पुलिस और MCD बेखबर

इसके बाद अब वीडियो के द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बिल्ड ऑपरेट एंड ट्रांसफर मोड से आवारा कुत्तों की नसबंदी केंद्र को विकसित करने के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को 483 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की जाएगी. यह प्रस्ताव साल 2019 से ही लंबित था. प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) से अनुमति पत्र को सुरक्षित करने के लिए कहा है. राजस्व जुटाने के लिए यह केंद्र पालतू जानवरों का उपचार भी करेगा. अधिकारियों ने बताया कि इस केंद्र में लावारिस पशुओं को मुफ्त इलाज मिलेगा, जबकि पालतू जानवरों को एक शुल्क का भुगतान करने पर उचित सुविधा दी जाएगी. यह केंद्र बनने के बाद दक्षिणी और दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें-Dog Attack: गर्मी में आक्रामक हो रहे कुत्ते, दो हफ्ते में काटने के 1832 मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details