दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गांधीनगर की तर्ज पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, ये सुविधाएं मिलेंगी - सुविधाएं मिलेंगी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा. गुजरात के Gandhinagar कैपिटल रेलवे स्टेशन की तर्ज पर यहां मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम के साथ Shopping Complex और कई अन्य सुविधाएं यहां यात्रियों को मिलेंगी.

New Delhi Railway Station to be rejuvenated like Gandhinagar Capital Railway Station
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

By

Published : Jul 21, 2021, 10:39 PM IST

Updated : Jul 21, 2021, 11:02 PM IST

नई दिल्ली:रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सेवा देने के लिए भारतीय रेल ने हाल ही में गुजरात के Gandhinagar कैपिटल रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया है. दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को इसी क्रम में बेहतर बनाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.

बहुमंजिला इमारत के साथ, अलग-अलग तल पर प्लेटफॉर्म और मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम के साथ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और कई अन्य सुविधाएं यहां यात्रियों को मिलेंगी. आइए विस्तार से जानते हैं कि रेलवे इस प्रोजेक्ट में क्या क्या करने वाली है और कैसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को भारत का सबसे बेहतरीन रेलवे स्टेशन बनाने का दावा किया जा रहा है.

गांधीनगर की तर्ज पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प


रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी मौजूदा समय में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के री डिवेलपमेंट पर काम कर रही है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए टेंडर प्रक्रिया में डीपीआर इश्यू कर दिया गया है जबकि प्रपोजल रिक्वेस्ट इश्यू करने की तैयारी चल रही है. प्रोजेक्ट को हकीकत बनाने के लिए पिछले दिन और रेलवे ने ऐसी 9 कंपनियों की पहचान की थी जिनमें से किसी को काम की जिम्मेदारी दी जानी है.

बताया जाता है कि New Delhi Railway Station को सिलसिलेवार तरीके से तैयार किया जाएगा. इसके लिए कुल 6500 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है. यह Delhi NCR की पहली परियोजना है, जिसे ट्रांसलेट ओरिएंटेड डेवलपमेंट कौन से ऐप पर विकसित किया जाएगा. इस परियोजना में कई रिवेन्यू स्ट्रीम होंगी. जिसमें 60 सालों की अवधि के लिए रियल एस्टेट राइट से रिवेन्यू भी शामिल है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग Ajmeri Gate साइड एंट्री से दिल्ली के Connaught Place मार्केट तक को कवर करेगी. स्टेशन के दोनों तरफ दो मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब, 40 मंजिल ऊंचे ट्विन टावर और हाई स्पीड खरीदारी के साथ-साथ पैदल यात्रियों के लिए अलग रास्ता शामिल होगा.

ये भी पढ़ें-NDLS पर दिखावे के लिए पिक-एंड-ड्राप सिस्टम! मनमाने तरीके खड़ी होती हैं गाड़ियां

योजना में Railway के साथ-साथ दिल्ली की कई एजेंसियां शामिल होंगी. मिली जानकारी के मुताबिक स्टेशन का मास्टर प्लान एरिया करीब 120 हेक्टेयर का है जिसमें से 88 हेक्टेयर का फेज 1 और फिर फेज 2 भी शामिल है. अलग-अलग एजेंसियों से समन्वय के लिए दिल्ली के उप राज्यपाल के अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है. उम्मीद की जा रही है अगले 2 महीने में इस प्रोजेक्ट में टेंडर संबंधी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-बढ़ते कोरोना के बीच कैसा है नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का हाल, देखिए ये रिपोर्ट

गौरतलब है कि आरएलडीए मौजूदा समय में देश के 62 स्टेशनों को विकसित करने का काम कर रही है. राजधानी का New Delhi Railway Station बड़ा होने के साथ-साथ दुनियाभर के मेहमानों के लिए भी प्रमुख स्टेशन है. कोशिश की जा रही है कि इस काम को बेहतर तरीके से किए जाने के साथ-साथ समय बद्ध तरीके से पूरा किया जाए. इस स्टेशन के अलावा एजेंसी दिल्ली के ही तिलक ब्रिज, पानीपत, सराय रोहिल्ला और दिल्ली कैंट जैसे स्टेशनों का भी कायाकल्प करेगी.

ये भी पढ़ें-नई दिल्ली स्टेशन और यात्रियों को मिली टैंट की सुविधा, भीड़ प्रबंधन के लिए जवानों की तैनाती

Last Updated : Jul 21, 2021, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details