नई दिल्ली:बुधवार को नई दिल्लीरेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान रेलवे पुलिस ने एटीएम कार्ड से फ्रॉड करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस टीम ने 41 एटीएम और दो एटीएम क्लोनिंग मशीन बरामद की है.
पुलिस ने एटीएम कार्ड से फ्रॉड करने वाले 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार
रेलवे डीसीपी हरेंद्र कुमार के अनुसार दोनों चीटर्स की पहचान अनिल कुमार और विनोद के रूप में हुई है, जो कोलकाता से दिल्ली आए थे. हालांकि इस दौरान इनका का तीसरा साथी रवि पुलिस से बचकर भागने में कामयाब हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस अभी भी जुटी हुई है.
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि रवि ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. जिसके कारण वह एटीएम कार्ड से फ्रॉड करने में बहुत एक्सपर्ट है. इसके अलावा पुलिस को यह भी पता चला कि रवि रिश्ते में अनिल का साला लगता है.
इन दोनों ने एटीएम से पैसा निकालने आए लोगों के कार्ड क्लोन कर फ्रॉड की लगभग पांच वारदातों को अंजाम दिया है. वही आरोपी विनोद पहले भी इस तरह की कई फ्रॉड हरियाणा के भिवानी में कर चुका है. रेलवे पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर इन दोनों से आगे की पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस इनके तीसरे साथी रवि की तलाश कर रही है.