नई दिल्ली: लगातार बढ़ती डिमांड के बाद लुधियाना शताब्दी को इंटरसिटी ट्रेन बना दिया जाएगा. 4 अक्टूबर से इसे चलाना तय हो चुका है. उत्तर रेलवे में ऐसा पहली बार होगा जब किसी वीआईपी ट्रेन को सामान्य ट्रेन में बदला जाएगा.
नई दिल्ली-लुधियाना शताब्दी बनी इंटरसिटी एक्सप्रेस उत्तर रेलवे से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि 1 जुलाई को जारी किए गए नए टाइम टेबल में लुधियाना और मोगा शताब्दी को इंटरसिटी बनाने की घोषणा की गई थी.
अभी के समय में इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. साथ ही इस गाड़ी का विस्तार किया गया है.
ये है नई समय सारणी
अधिकारियों ने बताया कि नई इंटरसिटी अब लोहेन खास तक जाएगी. इसके समय में भी थोड़ा बदलाव किया गया है जिसके तहत ये सुबह 7 बजे नई दिल्ली से चलकर उसी दिन दोपहर 2 बजे अपने गंतव्य लोहेन खास तक पहुंचेगी. वापसी में यही गाड़ी दोपहर 3:35 पर चलकर रात 11:35 तक नई दिल्ली पहुंच जाएगी. खास बात है कि रास्ते में इसके कई स्टॉपेज बढ़ाए गए हैं.
गाड़ी के नंबर में बदलाव
नए बदलाव के बाद अब शकूरबस्ती, बहादुरगढ़, नरवाना और जाखल के लोग भी इस गाड़ी का लाभ उठा पाएंगे. गाड़ी के नंबरों में बदलाव किया गया है. हालांकि इसे सुपरफास्ट की श्रेणी में रखा गया है. दावा है कि रेलवे विभाग का ये कदम रेल यात्रियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा.