दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना को हराकर ड्यूटी पर लौटे डीसीपी, अधिकारियों ने किया जोरदार स्वागत - डीसीपी ईश सिंघल

डीसीपी ईश सिंघल कोरोना को मात देकर ड्यूटी पर वापस लौट गए हैं. आज उनका ऑफिस के बाहर जोरदार स्वागत किया गया.

New Delhi District DCP Eish Singhal
नई दिल्ली जिला के डीसीपी ईश सिंघल

By

Published : Jul 6, 2020, 6:05 PM IST

नई दिल्ली:नई दिल्ली जिला के डीसीपी ईश सिंघल कोरोना को मात देकर ड्यूटी पर वापस लौट आए हैं. सोमवार को वह जब दफ्तर पहुंचे तो यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. पुलिस अधिकारियों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. बीते 19 जून को उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. इससे पहले उत्तरी जिला की डीसीपी मोनिका भारद्वाज भी कोरोना से जंग जीतकर ड्यूटी पर लौट चुकी हैं.

कोरोना को हराकर ड्यूटी पर लौटे डीसीपी
जानकारी के अनुसार नई दिल्ली जिला पुलिस के डीसीपी डॉ. ईश सिंघल को कोरोना हो गया था. दरअसल उनके जिले के एसीपी ऑपेरशन कोरोना से संक्रमित हो गए थे. एसीपी के संपर्क में आने की वजह से डीसीपी ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था. इसके साथ ही उन्होंने अपनी कोरोना जांच भी करवाई थी. 19 जून को उनकी रिपोर्ट आई थी जिसमें उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद से वह छुट्टी पर चल रहे थे और अपना उपचार करवा रहे थे. ड्यूटी जॉइन करने पर हुआ स्वागत

वहीं लगभग 15 दिन के बाद सोमवार को उन्होंने संसद मार्ग स्थित दफ्तर पहुंचकर ड्यूटी जॉइन की. इस मौके पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने ताली बजाकर और फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया. इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्प भेंट कर दफ्तर में उनका स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details