नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 300 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण दर में भी बीते दिन की तुलना में बढ़ोतरी हुई है. बीते दिन के 0.48 फीसदी की तुलना में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 0.52 फीसदी हो गई है. वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर में बढ़ोतरी हुई है और अब यह 0.29 फीसदी पर आ गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या भी डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर आ गई है.
ये भी पढ़ें-Delhi budget session: बोले CM- प्रभु श्री राम सबके आराध्य, मैं व्यक्तिगत तौर पर हनुमान जी का भक्त
'24 घंटे में 3 मरीजों की मौत'
दिल्ली में कोरोना से बीते 24 घंटे के दौरान 3 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा चार था. गौरतलब है कि 2 मार्च को मौत का आंकड़ा शून्य पर आ गया था. इससे पहले, फरवरी महीने में चार बार ऐसा हुआ, जब दिल्ली में कोरोना से किसी दिन एक भी मौत नहीं हुई हो. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 10,931 हो गया है. वहीं कोरोना से मौत की दर दिल्ली में अभी 1.7 फीसदी है.
'आज सामने आए 370 नए केस'
नए कोरोना मामलों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 370 नए केस सामने आए हैं. आपको बता दें कि बीते दो दिनों में यह आंकड़ा क्रमशः 320 और 239 था. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,42,030 हो गई है. हालांकि आंकड़े बढ़ने के बावजूद अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार कुल संक्रमण दर में कमी आई है और अब यह आंकड़ा घटकर 4.93 फीसदी हो गया है.