दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तीन महीने बाद दिल्ली में कोरोना हजार के पार, 24 घंटे में आए 1101 नए केस

दिल्ली में कोरोना के नए मामले एक हजार के पार पहुंच गए हैं. तीन महीने बाद ऐसा हुआ है. वहीं कोरोना संक्रमण दर लगातार चौथे दिन एक फीसदी से ज्यादा है. चिंता की बात यह है कि सक्रिय मरीजों का आंकड़ा चार हजार को पार कर गया है, जबकि रिकवरी दर घटकर 97.63 फीसदी हो गई है.

new corona case in delhi
दिल्ली में कोरोना के नए मामले

By

Published : Mar 23, 2021, 10:07 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में हर दिन सामने आने वाले कोरोना के नए मामले एक हजार को पार कर गए हैं. तीन महीने से ज्यादा समय बाद ऐसा हुआ है. वहीं कोरोना संक्रमण दर लगातार चौथे दिन एक फीसदी से ज्यादा है. आज यह दर 1.31 फीसदी पर आ गई है. इससे पहले 20 दिसम्बर 2020 को भी संक्रमण दर 1.31 फीसदी ही थी. वहीं आज कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर कुल आंकड़े के 0.67 फीसदी पर पहुंच गई है.

24 घंटे में आए 1101 नए मामले

कोरोना रिकवरी की बात करें तो लगातार घटती यह दर 97.67 फीसदी पर आ गई है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1101 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,49,973 हो गई है. कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो बीते 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत हुई है. बीते दिन यह आंकड़ा 7 था. अब मौत का कुल आंकड़ा 10,967 हो गया है.

सक्रिय मरीज चार हजार से ज्यादा

कोरोना से मौत की दर दिल्ली में अभी 1.69 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो बीते 24 घंटे के दौरान 620 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,34,595 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह आंकड़ा अब 4411 पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें-शौर्यगाथा : फिरोजशाह कोटला किले में बैठक से लेकर बम फेंकने तक की कहानी...

होम आइसोलेशन में 2316 मरीज

6 जनवरी के बाद से यह दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले, 7 जनवरी को यह संख्या 4481 थी. होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. यह संख्या 4 जनवरी के बाद से अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. अभी होम आइसोलेशन में 2316 मरीज हैं, जबकि जनवरी को भी यह संख्या 2436 ही थी.

ये भी पढ़ें-एक अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु वाले भी लगवा सकेंगे कोरोना टीका


871 हुई हॉट स्पॉट्स की संख्या
बेड्स की उपलब्धता की बात करें तो कुल 5740 बेड्स में से 4760 पर अभी मरीज हैं. वहीं 980 बेड्स खाली हैं. दिल्ली में अभी 871 कोरोना हॉट स्पॉट्स हैं. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घंटे में 84,237 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 52,099 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 32,138 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,39,74,132 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details