दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में कोरोना: लगातार दूसरे दिन टूटा रिकॉर्ड, 24 घण्टे में 8593 नए केस - Corona in delhi

दिल्ली में कोरोना ने बुधवार को अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन में 8593 नए लोगों को अपनी जद में ले लिया है. इस तरह कोरोना मामलों की कुल संख्या 4 लाख 59 हजार 975 पहुंच गई है.

corona cases in delhi on wednesday
दिल्ली में कोरोना के नए केस

By

Published : Nov 11, 2020, 11:49 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 6:15 AM IST

नई दिल्ली:लगातार दूसरे दिन दिल्ली में कोरोना ने रिकॉर्ड तोड़ा है. दिल्ली सरकार द्वारा रविवार शाम जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 8593 नए मामले रिकॉर्ड हुए हैं. यह किसी भी एक दिन में सामने आई सब तक की सबसे बड़ी संख्या है. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,59,975 हो गई है.

दिल्ली में कोरोना
5 महीने में सबसे ज्यादा मौत

दिल्ली में अभी कोरोना संक्रमण दर 13.4 फीसदी है. वहीं, अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार बात करें, तो संक्रमण दर 8.74 फीसदी है. हर दिन बड़ी संख्या में लोग कोरोना के कारण जान भी गंवा रहे हैं. बीते 24 घण्टे के दौरान ही 85 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. यह बीते 5 महीने में कोरोना से हुई मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 16 जून को एक दिन में 93 लोगों की मौत हुई थी.

1.57 फीसदी है मृत्यु दर

आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 7228 पर पहुंच गया है. वहीं, कोरोना से हो रही मौत की दर अब 1.57 फीसदी हो गई है, जबकि बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार मौत की दर अभी 0.99 फीसदी है. हालांकि बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं. बीते 24 घण्टे के दौरान ही 7264 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.

सक्रिय मरीजों की सबसे बड़ी संख्या

इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 4,10,118 हो गया है. रिकवरी दर की बात करें, तो यह अभी 89.16 फीसदी है. बीते दिन के मुकाबले दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 42,629 पर पहुंच गई है. यह दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. वहीं सक्रिय मरीजों की दर 9.26 फीसदी हो गई है.

चार हजार से ज्यादा कंटेंमेंट जोन

होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या अभी 24,178 है. वहीं, कोरोना के कंटेंमेंट जोन्स की संख्या चार हजार को पार कर गई है. बीते 24 घण्टे के दौरान ही दिल्ली में 69 नए इलाकों को कंटेंमेंट जोन में बदला गया है. इसके बाद अब दिल्ली में कोरोना हॉट स्पॉट्स की कुल संख्या 4016 हो गई है.


24 घण्टे में रिकॉर्ड टेस्ट

बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में 64,121 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. यह किसी भी एक दिन में हुए टेस्ट का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इनमें से 19,304 टेस्ट आरटीपीसीआर माध्यम से हुए हैं. यह भी असरटीपीसीआर का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं, बीते 24 घण्टे में 44,817 टेस्ट रैपिड एंटीजन माध्यम से हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में हुए सैम्पल टेस्ट का कुल आंकड़ा 52,62,045 हो गया है.

Last Updated : Nov 12, 2020, 6:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details