नई दिल्ली: तीन दिन पहले 100 से कम रहा कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा अब फिर बढ़ने लगा है. वहीं कोरोना संक्रमण दर बीते दिन के 0.22 फीसदी से बढ़कर 0.26 फीसदी हो गई है. जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.16 फीसदी है. रिकवरी दर की बात करें तो यह भी बीते दिन जितनी ही 98.12 फीसदी है.
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामले
24 घंटे में एक मरीज की मौत
दो दिन पहले शून्य पर पहुंचा कोरोना से मौत का आंकड़ा बीते दिन 2 हो गया था. लेकिन आज 24 घंटे के दौरान एक मरीज की कोरोना के कारण मौत हुई है. आपको बता दें कि फरवरी में अब तक तीन दिन मौत के आंकड़े शून्य पर जा चुके हैं. आज हुई मौत के मामलों में एक की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 10,897 हो चुका है. वहीं कोरोना से मौत की दर दिल्ली में अभी 1.71 फीसदी है.
ये भी पढ़ें-HC: छात्रों को दाखिला देने के दो दिनों के अंदर दाखिला प्रमाण पत्र देने का निर्देश
24 घंटे में आए 158 नए केस
नए कोरोना मामलों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 158 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,37,603 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार, संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है. अभी यह घटकर 5.38 फीसदी पर आ गई है.
होम आइसोलेशन में 430 मरीज
कोरोना रिकवरी में हालांकि बीते दिन की तुलना में बढ़ोतरी दिख रही है. बीते 24 घंटे के दौरान 157 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,25,653 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बीते दिन जितनी ही है. अभी दिल्ली में कुल 1053 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, वहीं इनमें से 430 मरीज अभी होम आइसोलेशन में हैं.
एक करोड़ 18 लाख से ज्यादा टेस्ट
कोरोना हॉट स्पॉट्स की बात करें, दिल्ली में अब इनकी संख्या 649 हो गई है. बीते 24 घंटे में 60,836 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 39,931 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 20,905 एंटीजन टेस्ट हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,18,46,064 हो गया है. दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में अभी 5751 में से 5320 कोरोना बेड्स खाली हैं, सिर्फ 431 पर ही मरीज हैं.