नई दिल्ली:पिछले काफी लंबे समय से आर्थिक बदहाल स्थिति से गुजर रही नॉर्थ एमसीडी को आखिरकार नए कमिश्नर मिल गए हैं. नॉर्थ एमसीडी के नए कमिश्नर के रूप में संजय गोयल को नियुक्त किया गया है. संजय गोयल 2004 एजीएमयूटी बैच के आईएएस अधिकारी हैं. संजय गोयल की नियुक्ति के बाद अब तक नॉर्थ और साउथ दोनों नगर निगम के कमिश्नर की भूमिका निभा रहे ज्ञानेश भारती के कंधों के ऊपर से न सिर्फ भार कम होगा, बल्कि नॉर्थ और साउथ एमसीडी के अंदर विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ेगी और प्रशासनिक कामकाज में भी तेजी आएगी.
वहीं ईस्ट एमसीडी में भी वर्तमान कमिश्नर दिलराज कौर का ट्रांसफर कर दिया गया है और उनकी जगह विकास आनंद की नियुक्ति की गई है. विकास आनंद की बात की जाए तो विकास आनंद भी एजीएमयूटी बैच 2002 के आईएएस अधिकारी हैं.
सुधरेंगे दोनों MCD के कामकाज के हालात