दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जामिया में शुरू हुई दाखिले की दौड़, 12 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन - jmi pro ahmed azeem

सत्र 2019 - 20 के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया में चार नए कोर्सेस शुरू किए जा रहे हैं. इनमें टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट से जुड़े तीन कोर्सेस हैं.

चार नए कोर्सेस शुरू

By

Published : Mar 14, 2019, 2:27 PM IST

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया में सत्र 2019 - 20 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक छात्र स्नातक, पीजी, एमफिल, पीएचडी और डिप्लोमा आदि कोर्स के लिए 12 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. वहीं इच्छुक छात्र संबंधित कोर्स का ई - प्रोस्पेक्टस जामिया मिलिया इस्लामिया के अधिकारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

चार नए कोर्सेस शुरू
बता दें कि सत्र 2019 - 20 के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया में चार नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं. इनमें टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट से जुड़े तीन कोर्स है. जिसमें एमबीए टूरिज्म एंड ट्रैवल, होटल मैनेजमेंट और फूड एंड बेवरेज सर्विस में डिप्लोमा शामिल है. वहीं इसके अलावा चौथा कोर्स सेंटर फॉर मैनेजमेंट इन स्टडीज में एमबीए एंटरप्रेन्योरशिप एवं फैमिली बिजनेस कोर्स है.

सेल्फ फाइनेंस योजना के तहत कोर्स
वहीं सत्र 2019 - 20 से शुरू हो रहे एडमिशन को लेकर जामिया मिलिया इस्लामिया के पीआरओ अहमद अजीम ने बताया कि यह सभी कोर्स सेल्फ फाइनेंस योजना के तहत शुरु किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बीटेक और बीआर्क कोर्स के एडमिशन को छोड़कर सभी कोर्स में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और इच्छुक छात्र 14 मार्च से 12 अप्रैल तक विश्वविद्यालय के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details