नई दिल्ली:नॉर्थ एमसीडी में स्टैंडिंग कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक में कई जरूरी और महत्वपूर्ण विषयों के ऊपर प्रस्ताव रखे गए और पारित किया गया. बैठक में नई विज्ञापन नीति के साथ सिटी एसपी जॉन की संकरी गलियों में बने स्कूलों को भी अनुमति दे दी गई है. साथ ही बंद पड़े ढलाव घरों के सार्वजनिक उपयोग को लेकर भी प्रस्ताव पारित कर दिया गया.
बैठक की शुरुआत में विजेंद्र यादव के द्वारा डीसीएल किए गए रेस्टोरेंट्स के मामलों पर बहस को लेकर शुरू हुई. जिसके बाद नरेला अनाज मंडी का मामला भी उठाया गया. जिसपर स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं. विपक्ष के पार्षद अजय शर्मा(आप) द्वारा राजन बाबू टीबी अस्पताल की जर्जर हालत को लेकर सदन में मुद्दा उठाया और इमारत के जर्जर हालत के बारे में जानकारी दी. स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन जोगीराम जैन ने निगम कमिश्नर को इस बाबत जांच करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: मनोज तिवारी की जिद के आगे झुकी दिल्ली सरकार ! केजरीवाल ने LG से मांगी छठ आयोजन की इजाजत
त्योहारों के मद्दनजर स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में चेयरमैन ने यह घोषणा की कि निगम 11 नवंबर तक विशेष सफाई अभियान चलाने की घोषणा की. जिसमें पार्षद से लेकर निगम के सभी कर्मचारी भाग लेंगे. इसके अलावा कई जरूरी प्रस्ताव पारित किए गए, जिसमें पहला प्रस्ताव कोरोना के कारण जिन निगम कर्मचारियों की मृत्यु हुई है उनके परिजनों को नौकरी देने का है. दूसरा प्रस्ताव हिंदू राव अस्पताल में सुरक्षा सेवाओं के विस्तार करने का है. तीसरा प्रस्ताव नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में सेल टावर की स्थापना के प्रति अनुमति शुल्क में संशोधन का था, जिसे पारित कर दिया गया.