नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शनिवार का दिन छात्रों के लिए बेहद खास रहा. दरअसल, आज से सत्र 2023-24 का आगाज हो गया. बच्चे नए सत्र में स्कूल पहुंचने के दौरान काफी उत्साहित दिखे. वहीं, शिक्षकों ने भी अपने छात्रों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार की शिक्षा विभाग ने अल्बर्ट आइंस्टीन के मोटिवेशनल सुविचार के साथ अपने छात्रों को मोटिवेट किया. शिक्षा विभाग ने अपने छात्रों से कहा नए सत्र में आप सभी का स्वागत है. आपके पास जो है उसका उपयोग करें. जो तुम कर सकते हो वो करो (जिसने कभी गलती नहीं की उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की है).
गुलाब के फूलों के साथ छात्रों का स्वागत:दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर स्थित राजकीय कन्या उच्चतम माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने अपने छात्रों का स्वागत गुलाब फूलों के साथ किया. सुबह की पाली में जैसे-जैसे छात्र स्कूल आना शुरू हुए. हाथ में फूलों की थाली लेकर उनके शिक्षक स्वागत के लिए तैयार रहे. सभी छात्रों को इस दौरान माथे पर तिलक किया गया. साथ में एक-एक गुलाब का फूल दिया गया. इस दौरान सत्र के पहले दिन छात्रों ने अपने शिक्षकों के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया.
सोशल मीडिया पर शिक्षकों ने शेयर की खुशी:शिक्षिका वंदना वर्मा ने ट्विटर पर लिखा "बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत किया. आइए सत्र की शुरुआत मुस्कान के साथ करें. स्कूल का पहला दिन मुबारक हो." जबकि दूसरे शिक्षकों ने भी अपने-अपने स्कूलों में बच्चों का स्वागत किया.