दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: पड़ोसी ने पांच वर्षीय बच्चे को अगवा कर किया हत्या का प्रयास - delhi ncr news

नोएडा में एक पांच वर्षीय बच्चे को अगवा कर हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. बच्चे को अगवा करने वाला उसका पड़ोसी ही है. आरोपी ने बच्चे पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपी की खोज कर रही है.

Etv Bharatf
Etv Bharatf

By

Published : May 9, 2023, 10:28 PM IST

मामले की जानकारी देते एडिशनल डीसीपी

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर- 112 में पांच वर्षीय बच्चे को अगवा कर उसके पड़ोसी ने उसकी हत्या का प्रयास किया. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 112 निवासी रंजीत वर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि सात-आठ दिन पहले उनकी पत्नी का पड़ोस में रहने वाले दीपक चौरसिया से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. दीपक चौरसिया ने उन्हें धमकी दी थी. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने छोटी मोटी बात समझ कर इसे अनसुना कर दिया, लेकिन आरोपी घात लगाए हुए था. उसने मौका देख कर बच्चे को अपना निशाना बनाया, जिसमें बच्चा गंभीर रूप से घायल है.

नोएडा के थाना सेक्टर 113 के प्रभारी ने बताया कि 8 मई को सुबह 10 बजे दीपक चौरसिया मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीड़ित के घर पहुंचा, तथा घर में मौजूद उनकी 8 वर्षीय बेटी रागिनी व पांच वर्षीय बेटा अजीत घर के गेट के सामने खेल रहे थे. दीपक ने मोटरसाइकिल खड़ी करके अजीत को उठा लिया, जब उसकी बेटी ने रोकने का प्रयास किया तो उसने धक्का देकर 5 वर्षीय बच्चे को मोटरसाइकिल पर बैठा लिया तथा वहां से भाग गया.

इसे भी पढ़ें:कॉल पर खुद को परिजन बताकर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

बच्ची की चीख-पुकार सुनकर पीड़ित की पत्नी गायत्री दरवाजे पर आई. उन्होंने भी शोर मचाया, लेकिन दीपक चौरसिया वहां से भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि वे लोग अपने बच्चे की तलाश कर रहे थे. कल दोपहर को सूचना मिली कि भंगेल स्थित सरकारी अस्पताल में एक 5 वर्षीय बच्चा उपचाराधीन है. जब उन्होंने अस्पताल में जाकर देखा तो वह उनका बेटा अजीत था. जिसके गले व पैर को बुरी तरह से धारदार हथियार से काटा गया है. उन्होंने बताया कि बच्चे को भूड़ा गांव में श्मशान के पास गंभीर हालत में फेंका गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चे को उपचार के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें:Tillu Tajpuria murder: तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के समय खराब था जेल का सायरन

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details