नई दिल्ली:देश की सबसे बड़ी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की मार्केट नेहरू प्लेस में सामान की किल्लत आ खड़ी हो गई है. व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन से ही चीन के साथ व्यापार पूरी तरीके से प्रभावित है. जिस सामान का ऑर्डर 4-5 महीने पहले दिया था, वो अभी तक नहीं पहुंचा है. इसके अलावा मौजूदा हालात के चलते ऑनलाइन क्लास और वर्क फ्रॉम होम (work-from-home) के कारण लोग कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन ज्यादा खरीद रहे हैं.
इस स्थिति का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम मार्केट पहुंची और अलग-अलग व्यापारियों और ऑल दिल्ली कंप्यूटर ट्रेडर एसोसिएशन (ADCTA) के सदस्यों से बात की गई. जिन्होंने बताया नेहरू प्लेस मार्केट में 90 फीसदी तक सामान चीन से आता है. जो लॉकडाउन से ही लगभग पूरी तरीके से बंद है. चीन से सामान नहीं आ पा रहा है. जिसके चलते मार्केट में सामान की किल्लत तो आ ही गई है. साथ ही सामान महंगा भी हो गया है.
10 गुना तक बढ़ी कंप्यूटर-लैपटॉप-टेबलेट की डिमांड
मार्केट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी स्वर्ण सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना काल में आईटी से जुड़ा सामान भी जरूरी सामान में शामिल हो गया है. क्योंकि लोग घर पर ही रह कर काम कर रहे हैं. बच्चे घर पर ही रह कर पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में हर किसी के लिए मोबाइल, फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, टेबलेट बेहद आवश्यक हो गया है. ऐसे में जहां पहले अगर एक लाख सामान की डिमांड होती थी, तो वो अब 10 गुना तक बढ़ गई है.