नई दिल्लीःबिहार विधानसभा चुनाव के समय लोक गायिका नेहा राठौर (Folk Singer Neha Rathore) का व्यंग्य गीत 'बिहार में का बा' काफी सुर्खियों में रहा था. अपने गाने में राजनीतिक और सामजिक मुद्दों पर मजाकिया अंदाज में कटाक्ष करने वाली नेहा ने इस बार केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा (Neha Rathore target Kejriwal Government) है.
नेहा राठौर ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर तंज कसते हुए नया गाना 'एक ओर खुलल पाठशाला, दूसर ओर मधुशाला' गाया है. नेहा ने गाने को ट्विटर पर शेयर किया है. उनका यह गाना बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भोजपुरी सिंगर नेहा का दिल्ली MCD चुनाव पर तंज दिल्ली एमसीडी चुनाव होने में तकरीबन दो हफ्ते का वक्त बाकी है. चुनाव से ऐन पहले भोजपुरी के मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया पर गाना लॉन्च किया है. भोजपुरी गायिका ने गाने के जरिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है. लोक गायिका नेहा राठौर ने गाने को नाम दिया है, "एक ओर खुलल पाठशाला, दूसर ओर मधुशाला."
लोक गायिका नेता राठौर ने गाने के माध्यम से कहा है दिल्ली शहर में आप का राज है. आप के मन में काला. एक और पाठशाला खुली है तो वहीं दूसरी ओर मधुशाला. व्यंगात्मक अंदाज में नेहा ने कहा है कि हमारे बलम ने दिन में ₹500 कमाए, रोज रात शराब के ठेके पर जाकर ₹300 लुटाए. दिन पर दिन स्वास्थ खराब हो रहा है और हर रोज अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.
नेहा राठौर ने गाने में कहा है दूसरे की बारी में ज्यादा बोलते हैं जबकि अपनी बारी आने पर मुंह पर ताला लगा लेते हैं. ट्वीट कर राठौर ने कहा है कि आलोचना लोकतंत्र की जरूरी शर्त है और आलोचना उसी की होगी जो सत्ता में रहेगा. अपना प्रेम और आशीर्वाद बनाए रखिए, यही मेरी ताकत है. सोशल मीडिया पर नेहा का गाना जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः जानें केजरीवाल सरकार में पर्दे के पीछे रहने वाले कौन है जैस्मीन शाह, जिसे LG ने हटाने की सिफारिश की
बता दें कि नेहा राठौर बिहार के कैमूर की रहने वाली हैं. 2018 में यूपी के कानपुर से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद संगीत के क्षेत्र में आ गईं और वो अब इन दिनों लोकगीत गा रही हैं. बिहार विधानसभा चुनाव आते ही सोशल मीडिया पर बिहार में का बा से छा गईं थी. इसके बाद फेसबुक और ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही हैं.