दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

घटता कोरोना, बढ़ती दिल्ली वालों की लापरवाही : मास्क नाक के नीचे और जिंदगी 'राम-भरोसे' - सदर बाजार

दिल्ली में लगातार कम होती कोरोना (corona) की रफ्तार ने संक्रमण (Infection) के प्रति लोगों की गंभीरता भी कम कर दी है. कोरोना के मामलों में हो रही कमी के बाद हुए अनलॉक (Unlock) में अब लोग घर से बाहर निकलने लगे हैं. बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है और चेहरे से मास्क (mask) गायब होने लगा है. देखिए सदर बाजार (Sadar Bazar) से ईटीवी भारत (ETV BHARAT) की यह ग्राउंड रिपोर्ट (ground report).

सदर बाजार

By

Published : Jun 17, 2021, 11:08 PM IST

नई दिल्ली: सदर बाजार (Sadar Bazar) दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजारों में से एक है. बढ़ते कोरोना (corona) के बाद इस बाजार में भी सख्तियां बढ़ जाती हैं. लेकिन अब जबकि कोरोना कम हो रहा है और दिल्ली अनलॉक (Delhi Unlock) हो रही है, बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है. अब पूरे दिन के लिए सभी दुकानें खुल रही हैं. ग्राहकों की भी तादाद बढ़ रही है. इनमें काफी दुकानदार और ग्राहक ऐसे हैं, जिनके चेहरे से मास्क (mask) गायब होने लगा है.

मास्क नाक के नीचे और जिंदगी 'राम-भरोसे'
मास्क नहीं लगाने के अजब-गजब बहाने
ईटीवी भारत ने यहां ऐसे कई लोगों से बातचीत की. कई लोगों के चेहरे पर मास्क नजर नहीं आया. ऐसे भी लोग दिखे, जिनके चेहरे पर मास्क तो था, लेकिन मास्क ठीक से नहीं लगा था या नाक के नीचे था. कई लोगों ने यह बहाना बनाया कि काम करने में या चलते-चलते मास्क (mask) गिर जाता है. ठेले पर सामान ढोने वाले लोगों की परेशानी यह है कि मास्क (mask में सांस ठीक से नहीं आती.

कैमरा देखकर मास्क लगाने लगे लोग

ठेले पर सामान ढोने वाले ऐसे ही एक शख्स राम भरोसे ने कहा कि काम के दौरान कई बार मास्क (mask) नाक से नीचे आ जाता है. एक दूसरे मजदूर का भी यही कहना था. हालांकि इन सभी का यह भी मानना था कि कोरोना (corona) अभी गया नहीं है, ऐसे में मास्क लगाकर रखना जरूरी है. इसमें कुछ ऐसे भी लोग दिखे, जिन्होंने कैमरा सामने देखकर नाक पर मास्क चढ़ा लिया.


ये भी पढ़ें-सदर बाजार में संघ के स्वयंसेवकों ने संभाला सैनिटाइजेशन की जिम्मा

बनी हुई है तीसरी लहर की आशंका

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना (corona) की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है. हर दिन सामने आने वाले नए मामले 200-250 पर पहुंच चुके हैं, वहीं संक्रमण दर 0.3 फीसदी के पास आ गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या में भी बड़ी कमी आई है और यह आंकड़ा 3 हजार से भी नीचे पहुंच गया है. हालांकि इन सबके बावजूद, दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-मेयर जयप्रकाश ने सदर बाजार इलाके में दुकानों को किया सैनिटाइज, लोगों से की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details