नई दिल्ली:भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन में अरेस्ट कर लिया गया है. नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक समेत दूसरे बैंकों का करीब 13 हजार करोड़ रूपये लेकर फरार हो गया था. बीते दिनों उसे लंदन की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया था.
जनवरी, 2018 में नीरव मोदी भारत से फरार हुआ था. भारत ने अगस्त में ब्रिटेन से नीरव मोदी को प्रत्यर्पित करने की मांग की थी. हीरा कारोबारी नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक समेत दूसरी बैंकों का करीब 13 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया था.