दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी लंदन में गिरफ्तार - punjab national bank

पंजाब नेशनल बैंक समेत दूसरी बैंकों को करीब 13 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाकर भागे भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी को अरेस्ट कर लिया गया है. पिछले दिनों नीरव मोदी को लंदन की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया था.

भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी लंदन में गिरफ्तार

By

Published : Mar 20, 2019, 4:50 PM IST

Updated : Mar 20, 2019, 5:49 PM IST

नई दिल्ली:भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन में अरेस्ट कर लिया गया है. नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक समेत दूसरे बैंकों का करीब 13 हजार करोड़ रूपये लेकर फरार हो गया था. बीते दिनों उसे लंदन की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया था.

जनवरी, 2018 में नीरव मोदी भारत से फरार हुआ था. भारत ने अगस्त में ब्रिटेन से नीरव मोदी को प्रत्यर्पित करने की मांग की थी. हीरा कारोबारी नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक समेत दूसरी बैंकों का करीब 13 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया था.

लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था, जिसके बाद अब नीरव मोदी को अरेस्ट किया गया.

आपको बता दें, नीरव मोदी के चाचा मेहुल चौकसी पर भी धोखाधड़ी का आरोप लगा था. आरोप सार्वजनिक होने से पहले ही दोनों देश छोड़कर भाग गए थे. पिछले दिनों नीरव मोदी को लंदन की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया था. इसके बाद ही भारतीय एजेंसियों ने उसे गिरफ्तार करने की मांग की थी.

Last Updated : Mar 20, 2019, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details