दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU : एनडीटीएफ ने शिक्षकों की समस्या को लेकर शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

DU में एडहॉक टीचर को परमानेंट करने, और सातवें वेतन आयोग को जल्द से जल्द प्रदान करने की मांगों को लेकर एनडीटीएफ ने मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र लिखा है.

NDTF ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

By

Published : Oct 17, 2019, 9:06 AM IST

नई दिल्ली: DU में एडहॉक टीचर को परमानेंट करने का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (एनडीटीएफ) ने मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को एक पत्र लिखा है.
जिसमें एडहॉक टीचर को परमानेंट करने, सातवें वेतन आयोग को जल्द से जल्द प्रदान करने की मांग की है.

NDTF ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

एनडीटीएफ ने लिखा पत्र
इस पूरे मामले को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्री को लिखे गए पत्र में दिल्ली विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद के पूर्व सदस्य डॉ ए के भागी ने कहा है कि सातवें वेतन आयोग में काफी अनियमितता बरती जा रही है जो की पूरी तरह अनुचित है.
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को कॉलेज के मौजूदा और सेवानिवृत्त शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ जल्द से जल्द देना चाहिए.
वहीं डॉ. भागी ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में ना ही कोई नियुक्ति हो रही है और ना ही किसी की पदोन्नति. इसके लिए जरूरी है कि मंत्रालय इसमें हस्तक्षेप करें और जल्द ही राहत का मार्ग निकालें.

'पेंशन भोगियों को भी मिले लाभ'
दिल्ली विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व सदस्य डॉ इंद्रमोहन कपाही ने कहा कि कई कार्यालयों में और कई विभागों में कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का पूरा लाभ मिल रहा है. लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में ही इस मामले में देरी हो रही है.
वहीं डॉ. कपाही ने सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को लेकर कहा कि सातवां वेतन आयोग लागू होने के बाद इन शिक्षकों के पेंशन में भी संशोधन होना चाहिए और इन्हें पेंशन सातवें वेतन आयोग के अनुसार ही मिलनी चाहिए.
नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने 'वन टाइम' समायोजन की भी बात की है और इस संबंध में मंत्रालय को पत्र लिख राहत की मांग की है.
साथ ही संगठन की यह भी मांग है कि शिक्षकों को जो एरियर राशि मिली है उसका भुगतान भी जल्द से जल्द कर दिया जाए .

ABOUT THE AUTHOR

...view details