नई दिल्ली:एक तरफ देश का सबसे बड़ा अस्पताल एम्स और दूसरी तरफ गरीब मरीजों के लिये वरदान सफदरजंग अस्पताल, इसके बीच है एक ऐसा खूबसूरत म्यूजिकल रंगबाज फव्वारा जो संगीत की मधुर तान एवं सुर की लय को पकड़कर इंद्रधनुषी रंगों से सराबोर अठखेलियां करता है. पानी गोली की रफ्तार से आसमान की तरफ जाता है और बल खाता हुआ नीचे की तरफ लौट आता है. रिंग रोड से गुजरते लोगों को ऐसा विहंगम दृश्य दिखेगा कि वे खुद को यहां थोड़ी देर रुककर इसकी खूबसूरती को निहारने से रोक नहीं पाएंगे. ट्रॉयल रन हो चुका है. इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं एनडीएमसी के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर चेलैया.
भारतीय गणराज्य का सबसे बड़ा एवं बेहद खूबसूरत फाउंटेन बनकर तैयार है. जल्दी ही एनडीएमसी के डायरेक्टर इसका उद्घाटन करने वाले हैं. सात रंगों की अद्भुत कलाबाजी करता पानी संगीत की धुन को पकड़ कर उसके बीट पर अठखेलियां करता हुआ दिखाई देगा. एनडीएमसी की तरफ से इसे एशिया का सबसे ऊंचा फाउंटेन का दावा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: यह नृत्य करने वाला फाउंटेन है खास, मस्ती करने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं लोग
कोरोना के नए मामलों में ठहराव है और त्योहारों का मौसम है, ऐसे में लोग कोरोना के निराशा भरे माहौल से निकलकर मन को प्रफुल्लित करने वाले माहौल में जाना पसंद कर रहे हैं. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) लोगों को अच्छा महसूस कराने के लिए अपने क्षेत्र में खासतौर पर 'हैप्पीनेस एरिया' के रूप में डेवलप कर रही है. एम्स और सफदजंग अस्पताल को जोड़ने वाले चौराहे के बीच में भारत का सबसे ऊंचा और सबसे खूबसूरत रंगीन म्यूजिकल फाउंटेन बनाया गया है, जो संगीत की धुन पर बेहतरीन नृत्य का भी नमूना पेश करता है. स्मार्ट सिटी नई दिल्ली को आकर्षक और खूबसूरत बनाने के लिए हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर चेलैया अपनी सृजनशीलता का बेहतरीन नमूना पेश कर रहे हैं. वह नई दिल्ली क्षेत्र में हरित चादर बिछा रहे हैं. एनडीएमसी के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने इसे बड़ी ही खूबसूरत तरीके से डिजाइन और डिवेलप किया है. यहां आने वाले लोगों के सकारात्मक भाव एवं पॉजिटिव वाइव का ध्यान रखते हुए सिविल और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की मदद से बेहतरीन म्यूजिकल डांसिंग फाउंटेन बनाया है.