नई दिल्ली:एनडीएमसी परिषद (NDMC) अब टेक्नोलॉजी के माध्यम से अपने क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सभी सुविधाएं ऑनलाइन मुहैया करा रहा है. साथ एनडीएमसी जोन में स्पिरिचुअल और मैथोलॉजिकल पेड़ों की जानकारी भी ऑनलाइन करने की तैयारी है. एनडीएसी सारी जानकारी ऑनलाइन गूगल मैप पर प्रोवाइड कराने की तैयारी पूरी कर चुका है और इस योजना पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा.
एनडीएमसी के अधिकारी एस चिल्लाईया से खास बातचीत जल्द होगी सारी जानकारी ऑनलाइन
ईटीवी भारत की टीम ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के हॉर्टिकल्चर विभाग के अधिकारियों से जब बातचीत की तो उन्होंने कहा कि नई दिल्ली नगर निगम पालिका परिषद क्षेत्र में आने वाले पेड़ों की गिनती शुरू हो गई है. जिसके बाद पेड़ों का लोकेशन केटेगरी वाइज डाला जाएगा, साथ ही पेड़ों के बारे में जानकारी भी डाल दी जाएगी.
योजना से छात्रों को सबसे ज्यादा फायदा
एनडीएमसी के अधिकारी एस चिल्लाईया ने बताया कि इस तरह की योजना से छात्रों को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है, बॉटनी के छात्र जो पेड़ पौधों के ऊपर रिसर्च करते हैं तो ऐसे में अब उन्हें पेड़ों को ढूंढने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. सीधे वह ऑन लोकेशन पहुंचकर पेड़ों के ऊपर रिसर्च कर सकते हैं. जिससे उन्हें पढ़ाई में सहायता होगी और अपनी रिसर्च में भी आसानी के कर सकेंगे.
ऑन लोकेशन से छाओं को मिलेगी मदद
ईटीवी भारत की टीम ने इस पूरी योजना के ऊपर जाकिर हुसैन कॉलेज की बॉटनी की प्रोफेसर रत्नम कॉल से बातचीत की. उन्होंने बताया कि इस तरह की योजना का स्वागत करती हैं. बॉटनी के स्टूडेंट्स को इस योजना से खासतौर पर सबसे ज्यादा फायदा होगा. क्योंकि अब छात्रों को पेड़ों को ढूंढने के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा. सीधे ऑन लोकेशन की सहायता से वह ना सिर्फ पेड़ों तक पहुंच सकते हैं बल्कि उनके इतिहास के बारे में भी अब आसानी से जांच पाएंगे.