दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G20 समिट के दौरान NDMC अपने क्षेत्र के लगे सभी फव्वारों को दो शिफ्ट में चलायेगी - g20 in delhi

दिल्ली में जी-20 समिट के दौरान लगाए गए सभी फव्वारों की सुंदरता को NDMC ने बरकरार रखने के लिए एक्शन प्लान भी तैयार कर लिया है. जिसके तहत वो दो शिफ्ट नें इन फव्वारों का संचालन करेगी.

19507956
19507956

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 14, 2023, 11:50 AM IST

नई दिल्ली :जी-20 के शिखर सम्मेलन के लिए सजी-संवारी गई दिल्ली को बरकरार रखने की कोशिश स्थानीय निकाय और विभाग कर रहे हैं. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने आम जनता और पर्यटकों को पर्यावरण के करीब होने का ऐहसास कराने के लिए सर्वोत्तम साधनों, अत्याधुनिक सुविधाओं और वर्लड क्लास टेकनिक से भरपूर पूरे इलाके में 50 से अधिक फव्वारे स्थापित किए थे. जिन्होने दिल्ली की सुंदरता में चार चांद लगा दिए थे.

उन 50 फव्वारों को चालू रखने के लिए NDMC ने दो पालियों में चलाने का निर्णय लिया है. इतना ही नहीं ये फव्वारे गर्म होकर बंद न हो जाएं इसके लिए उन्हें बकायदा दिन में कुछ समय के लिए बंद भी किया जाएगा. इस दौरान फव्वारों के नोजल की साफ सफाई का भी काम किया जाएगा ताकि वो गंदगी से जाम न हो और जब वे फव्वारे चले तो उनकी सुंदरता हमेशा बनी रहे .

बता दें कि ये फव्वारे सुबह की पहली पाली में सुबह 07 बजे से दोपहर 01 बजे तक और शाम की दूसरी पाली में शाम 04 बजे से रात 11 बजे तक चलेंगे. दोपहर के समय ये फव्वारे 01 बजे से शाम 04 बजे के बीच बंद रहेंगे. ताकि इनसे संबंधित मेंटेंनेंस का काम आसानी से किया जा सके. इस काम के लिए एक संगठित टीम को जिम्मेदारी दी गई है. अब नई दिल्ली के रहवासी हरे-भरे पार्कों, चौराहों, टी-प्वाइंटों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुबह और शाम के समय प्राकृतिक हरियाली के साथ फव्वारों का अनुभव कर सकेंगे .यही नहीं नए जल निकायों के साथ वे शहर के सौंदर्यीकरण की तस्वीरें देख सकेंगे . दिल्ली की इस स्वच्छता और सुंदरता को बनाए रखने के लिए NDMCने आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है.

ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने के लिए HCL फाउंडेशन देगा प्राधिकरण का साथ

ये भी पढ़ें :G20 Summit को सफल बनाने के लिए NDMC के कर्मचारियों और अधिकारियों को एलजी सक्सेना करेंगे सम्मानित

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details