नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एनडीएमसी में बुलाई गई परिषद की बैठक को स्थगित कर दिया. एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि बैठक में नई दिल्ली में बारिश के बाद के हालात और बाढ़ की स्थिति के बारे में जब सवाल उठाए तो केजरीवाल बैठक से चले गए. बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने नई दिल्ली के नागरिकों के सामने आने वाली चुनौतियों और परेशानियों से संबंधित सवाल पूछे जिसके बाद बैठक स्थगित कर दी गई. बैठक में सतीश उपाध्याय और परिषद के अन्य सदस्य कुलजीत चहल, गिरीश सचदेवा, विशाखा सैलानी शामिल रहे.
बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री से दिल्ली की स्थिति को लेकर कई मुद्दे पर सवाल पूछे गए जो निम्नलिखित है.
• सदस्यों ने एपेक्स बैठक में हो रही देरी पर सवाल उठाए. सदस्यों ने कहा कि एपेक्स बैठक में देरी ने पूरी दिल्ली में बारिश और बाढ़ की स्थिति को खराब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
• समय पर गाद न निकालने की समस्या. सदस्यों ने कहा कि जल निकासी प्रणालियों की समय पर गाद सफाई नहीं की गई, जिससे कई क्षेत्रों में बाढ़ की समस्या बढ़ी.
• नई दिल्ली क्षेत्र में जल-संकट की स्थिति. नई दिल्ली क्षेत्र के निवासियों को 4-5 दिनों तक चलने वाली गंभीर पानी की कमी का सामना करना पड़ा. इस दौरान नई दिल्ली क्षेत्र के सभी जलाशय खाली हो गए.
• एमसीडी क्षेत्रों में सीवरों का ओवरफ्लो होना. कनॉट प्लेस, भारती नगर, गोल्फ लिंक, लोधी रोड समेत कई एमसीडी क्षेत्रों में सीवरों के ओवरफ्लो के बाद नागरिकों को और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:NDMC meeting: NDMC की बैठक में विभिन्न नागरिक और कर्मचारी के प्रस्तावों को मंजूरी
सतीश उपाध्याय ने कहा कि नई दिल्ली क्षेत्र के निर्वाचित विधायक होने के नाते केजरीवाल पर नागरिकों की बुनियादी जरूरतों और कल्याण को प्राथमिकता देने की जिम्मेदारी है. केजरीवाल सदस्य के रूप में परिषद की बैठक में शामिल हुए, लेकिन सवालों पर कोई जवाब न देते हुए बैठक स्थगित कर दिया. परिषद् सदस्यों का मुख्यमंत्री से शहर और इसके निवासियों की बेहतरी के लिए जवाब और जवाबदेही मांगने का अधिकार है. परिषद के सदस्यों का मानना है कि दिल्ली के नागरिकों के सामने आने वाले गंभीर मुद्दों के समाधान और शहर की बेहतरी के लिए इस तरह की चर्चाएं महत्वपूर्ण हैं.
ये भी पढ़ें:NDMC काउंसिल की बैठक छोड़कर निकले CM केजरीवाल, वीडियो वायरल