नई दिल्ली:नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने शुक्रवार को सेवानिवृत्ति समारोह में पालिका परिषद के 51 कर्मचारियों को फूलों का गुलदस्ता, शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सेवानिवृत्त किया. सतीष उपाध्याय ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बधाई दी और इस बात पर प्रकाश डाला कि आज स्वच्छ सर्वेक्षण में एनडीएमसी की उपलब्धि इन सभी एनडीएमसी कर्मचारियों की सामूहिक कड़ी मेहनत का परिणाम है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा की गई थी और एनडीएमसी टीम सच्चे समर्पण के साथ प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है.
एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीष उपाध्याय ने कहा कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा काम एनडीएमसी के कर्मचारियों ने किया है. एनडीएमसी एरिया को साफ व स्वच्छ बनाने का श्रेय भी एनडीएमसी के कर्मचारियों को जाता है. इन लोगों ने दिन-रात NDMC के लिए मेहनत की है और हमेशा से एनडीएमसी के लिए अपनी सेवाएं दी है.