नई दिल्ली:कोरोना वायरस के साथ ही अब नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने डेंगू के लिए जिम्मेदार एडीज एजिप्टी मच्छर के खिलाफ भी जंग शुरू कर दी है. मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए परिषद ने कदम उठाते हुए कई इलाकों में एन्टी लार्वा रसायनों का छिड़काव भी शुरू कर दिया हैं. ऐसे मच्छरों से होनी वाली बीमारियों से बचाव किया जा सकता है.
आपको बता दें कि वातावरण में उमस बढ़ने से मच्छरों को पनपने के लिए अनुकूल माहौल मिल रहा है. इसके साथ ही मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी डिजीज यानी मच्छरजनित रोगों के फैलने की आशंका बढ़ गयी है. इसलिए एनडीएमसी ने कई इलाकों में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए एन्टी लार्वा रसायन का छिड़काव भी शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में रविवार को उत्तराखंड सदन, तिलक लेन पुलिस क्वार्टर, मालचा मार्ग और संजय कैंप समेत कई इलाकों में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए एन्टी लार्वा रसायन का छिड़काव किया गया.