नई दिल्लीःनई दिल्ली नगर पालिका कर्मचारी संघ ने लोक संस्कृति न्यास के साथ मिलकर बुधवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया था. इसमें कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की. लोक संस्कृति न्यास के पदाधिकारियों के साथ संयोजन कर, पालिका परिषद के सफाई कर्मियों से लेकर डॉक्टर तक को सम्मानित किया.
पालिका परिषद कर्मचारी संघ के महासचिव मनीष कक्कड़ ने बताया कि कोरोना काल में सफाई कर्मियों से लेकर डॉक्टर तक ने जान की परवाह किए बगैर, लोगों की सेवा में लगे रहे. इन लोगों का सम्मान जरूरी है. इनकी बदौलत ही कोरोना जैसी महामारी को काबू में करने में सफलता मिल पाई है.
नई दिल्ली पालिका कर्मचारी संघ ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित - नई दिल्ली पालिका कर्मचारी संघ
नई दिल्ली पालिका कर्मचारी संघ ने लोक संस्कृति न्यास के साथ मिलकर पालिका परिषद के कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया.
नई दिल्ली पालिका कर्मचारी संघ