दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नगरपालिका परिषद के जन सुविधा कैंप में दर्ज की गईं 960 शिकायतें - ndmc camps resolved 90 percent public grievances

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने जन सुविधा केंद्र लगाया. जिसमें कुल 960 शिकायतें दर्ज की गई. 90 प्रतिशत शिकायतों का ऑन द सपोर्ट समाधान किया गया.

NDMC ने लगाया जन सुविधा केंद्र, etv bharat

By

Published : Sep 16, 2019, 11:40 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के नगरपालिका परिषद ने अपने इलाके में रह रहे नागरिकों की सुविधाओं के लिए जन सुविधा कैंप लगाया. जहां पर नागरिकों की शिकायतों को न सिर्फ दर्ज किया गया बल्कि 'ऑन द स्पॉट' समस्याओं का समाधान भी निकाला गया.

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने जन सुविधा केंद्र लगाया

26 सुविधा कैंप बनाए गए
एनडीएमसी को जो शिकायतें प्राप्त हुई हैं, वो वहां के नागरिकों द्वारा दी गई है. जिनमें सम्पदा, जनस्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोड, संपत्ति कर और कार्मिक विषयों से संबंधित रही हैं. इन शिकायतों के निवारण के लिए सभी विभागों के अध्यक्षों के नेतृत्व में 26 टीमों को बनाया गया. जहां सभी लोगों की शिकायतों को सुना और तत्काल निवारण भी किया गया.

NDMC ने लगाया जन सुविधा केंद्र

महीने के दूसरे शनिवार को होगा निवारण
पालिका परिषद सचिव ने नई दिल्ली के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे नागरिक सेवाओं से संबंधित अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इन सुविधा कैम्पों का लाभ प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को इसमें शामिल होकर उठाएं. वहीं शनिवार को आयोजित सुविधा कैंप में शामिल हुए सभी एनडीएमसी कर्मचारियों समेत लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक को ना यूज करने की शपथ दिलाई गई. साथ ही साथ लोगों को प्लास्टिक के यूज के लिए हतोत्साहित भी किया गया.

महिलाओं के लिए विशेष सहायता डेस्क
कैंप में महिलाओं से संबंधित समस्याओं के लिए एक विशेष सहायता डेस्क उपलब्ध कराया गया. जहां महिला अधिकारियों के सामने अपनी समस्याएं खुलकर सामने रख सकें और उनका समाधान भी प्राप्त कर सकें. इस अवसर पर बारातघरों की बुकिंग, बिजली पानी के कनेक्शन और डिस्कनेक्शन की ऑनलाइन सुविधाओं की जानकारी के लिए एक सूचना-डेस्क भी स्थापित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details