दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NDMC मेयर का यूपी चुनाव लड़ने को लेकर AAP पर निशाना, कहा- 'पहले संभालें दिल्ली की व्यवस्था' - आप यूपी चुनाव 2022

आप 2022 में होने वाला उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी. नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने आप पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इनका 2014 वाला हाल 2022 में भी होगा.

NDMC mayor targets you for contesting UP election
NDMC मेयर का यूपी चुनाव लड़ने को लेकर आप पर निशाना

By

Published : Dec 18, 2020, 6:28 AM IST

नई दिल्ली:2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भाग लेने जा रही है. जिसकी घोषणा खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के मुख्य संयोजक अरविंद केजरीवाल ने की है.

NDMC मेयर का यूपी चुनाव लड़ने को लेकर आप पर निशाना

इसी के ऊपर ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अरविंद केजरीवाल से राजधानी दिल्ली में सत्ता की व्यवस्था तो फिलहाल संभल नहीं रही है. उत्तर प्रदेश में सत्ता संभालने का ख्याली पुलाव यह लोग बना रहे हैं.

यह भी पढे़ं- केजरीवाल का एलान, आगामी यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी 'आप'

उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 23 करोड़ है और वहां प्रशासनिक व्यवस्था को संभालना कोई खेल नहीं है. आज दिल्ली की जनता को जो मूलभूत सुविधाएं देने का वादा आप की दिल्ली सरकार ने किया था. वह वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है और यह लोग उत्तर प्रदेश के चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं.

भारत एक लोकतांत्रिक देश है. आप कहीं पर भी चुनाव लड़ सकते हैं. आम आदमी पार्टी सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के लिए अलग-अलग राज्यों में विधानसभा चुनाव के समय एक्टिव होती है और चुनाव लड़ती है.ताकि कुछ वोट प्राप्त करके राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details