दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NDMC: नागरिक सुविधा कैंप में टैक्स संबंधी जानकारी के लिए उमड़ा हुजूम - एनडीएमसी अधिकारी

नगरपालिका परिषद में नागरिकों की सुविधा के लिए सुविधा कैंप लगाया गया है. नई दिल्ली नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों की सभी समस्याओं का निवारण किया जाता है. इस सुविधा कैंप में हर महीने दूसरे शनिवार को लगाया जाता है.

नागरिक सुविधा कैंप का आयोजन

By

Published : Nov 16, 2019, 3:09 PM IST

नई दिल्ली: NDMC ने नागरिकों की सुविधा के लिए नागरिक सुविधा कैंप का आयोजन कराया. नागरिकों की सुविधा और उनकी सभी समस्याओं का निवारण के लिए इस महीने एक बार फिर नागरिक सुविधा कैंप को आयोजित किया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नई दिल्ली नगरपालिका के क्षेत्र में रह रहे लोगों और एनडीएमसी के अधिकारियों के बीच में सामंजस्य बैठाना है. ताकि क्षेत्र में रह रहे लोगों की समस्याओं का निवारण हो सके.

नागरिक सुविधा कैंप का आयोजन

पहली मंजिल पर किया आयोजन
नागरिक सुविधा कैंप का आयोजन नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने अपने कन्वेंशन सेंटर की पहली मंजिल पर किया था. इस कार्यक्रम में एनडीएमसी क्षेत्र के रहने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाता है. कैंप के अंदर सबसे पहले लोग अपने आप को रजिस्टर करवाते हैं. मोबाइल नंबर देकर जिसके बाद उन्हें अंदर हॉल में भेजा जाता है. जहां हर एक समस्या के लिए अलग काउंटर बनाया गया है.


हाउस टैक्स, पब्लिक हेल्थ, पानी, बिजली, सड़क ओर सीवर जैसी तमाम समस्याओं के लिए एनडीएमसी ने अलग-अलग काउंटर बनाए हैं. ताकि नागरिकों की सुविधाओं का समाधान आसानी से और सरलता से किया जा सके.

साथ ही साथ महिलाओं के लिए विशेष तौर पर वुमन डेस्क की स्थापना की गई है. कालीबाड़ी के आर. डब्ल्यू एसोसिएशन मेंबर ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि इस तरह के कार्यक्रम को लगातार आयोजित एनडीएमसी द्वारा किया जाता रहा है. जिससे कि जो अंडरस्टैंडिंग है वह अधिकारियों और जनता के बीच में बढ़ती है और जनता की समस्या का समाधान भी जल्दी होता है.

एनडीएमसी की सचिव रश्मि सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य एनडीएमसी के अधिकारियों और जनता के बीच में सामंजस्य बैठाना है. ताकि जनता की समस्याओं का समाधान जल्दी और सरलता से हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details