दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना काल में एनडीएमसी ने साइकिल राइड को दी हरी झंडी - Dharmendra

गांधी जयंती के अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका ने Cycle4Change पायलट कॉरिडोर शुरू किया है. पालिका परिषद ने 6 किमी के पायलट कॉरिडोर को साइकिलिंग के लिये समर्पित किया.

NDMC cycle ride during corona pandemic
एनडीएमसी साइकिल राइड

By

Published : Oct 3, 2020, 9:43 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए NDMC के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने गांधी जयंती के अवसर पर एक पायलट प्रोजेक्ट 'NDMC Cycle4Change' का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने एक साइकिल राइड टूर को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह साइकिल यात्रा बीकानेर हाउस-इंडिया गेट से शुरू होकर लोधी गार्डन में समाप्त हुई.

एनडीएमसी ने साइकिल राइड को दी हरी झंडी

साइकिलिंग गलियारे को पेंटिंग से सजाया

इस अवसर पर पालिका परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने कहा कि इस समय शारीरिक और खेल गतिविधियों में भारी कमी आई है. पालिका परिषद ने स्थिति को भी सामान्य करने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस दिशा में कदम उठाया है. धर्मेंद्र ने बताया कि साइकिल चालक की सुरक्षा, सुविधा और अनुभव को उन्नत करने के लिए साइकिलिंग गलियारे को सजाया गया.

10 अक्टूबर तक जारी रहेगा साइकल राइड

यह साइकिल राइड टूर 10 अक्टूबर, 2020 (शनिवार) तक जारी रहेगा. सुबह तीन घंटे 6 से 9 बजे और दो घंटे 5 बजे से शाम 7 बजे तक हर दिन, बीकानेर हाउस से हुमायूं रोड, अमृता शेरगिल मार्ग, लोधी गार्डन गेट नंबर 6, लोधी गार्डन गेट नंबर 11, एवेन्यू रोड- II, लोधी कॉलोनी ब्लॉक -17, लोधी कॉलोनी साइकिल प्लाजा और जोरबाग मेट्रो स्टेशन तक जाएगा.

महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए होंगे मार्शल तैनात

साइकिल ट्रैक में ई-बाइक, स्कूटर और मोटर साइकिल जैसे वाहनों की कोई अनुमति नहीं होगी. विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के लिए तथा अन्य प्रतिभागियों की भी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए, पालिका परिषद की तरफ से साइकिलिंग के निर्धारित समय के दौरान मार्शल तैनात किए जाएंगे.

लोगों को राइड के लिए किया आमंत्रित

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सचिव अमित सिंगला ने नागरिकों को इस साइकिल राइड टूर में भाग लेने के लिये अपनी स्वयं की साइिकल के साथ आमंत्रित किया है. उन्होंने बताया कि यदि कोई अपनी साइिकल नहीं ला सकते हैं, तो पालिका परिषद क्षेत्र में स्मार्ट बाइक स्टेशनों से वे लोग स्मार्ट बाइक किराए पर ले सकते हैं.

सर्दी में पब्लिक को किया जाएगा समर्पित

सचिव ने कहा कि इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के आधार पर, आगामी सर्दियों के मौसम में साइकिलिंग गलियारे जनता को समर्पित किए जाएंगे. इस अवसर पर पालिका परिषद के अध्यक्ष, सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों ने अन्य साइकिल चालकों के साथ राइड-टूर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details