नई दिल्ली:नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने शिक्षकों के लिए नई शिक्षा नीति पर दो दिवसीय कार्यशाला को आयोजित किया. नई शिक्षा नीति के विजन और मिशन को समझने के उद्देश्य से एनडीएमसी ने इसका आयोजन किया, जिसका शुभारंभ एनडीएमसी अध्यक्ष अमित यादव ने कन्वेंशन सेंटर में किया. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाई है, जिसे 2023 -24 के शैक्षणिक सत्र में लागू किया जा रहा है. नई शिक्षा नीति सभी सामाजिक वर्ग समूह को उनके शिक्षा विकास के लिए शामिल करके हमारे देश में शिक्षा को बदल देगी, जो तकनीकी सुधारों द्वारा हमारे राष्ट्रीय विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा.
एनडीएमसी अध्यक्ष ने कहा कि कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विज़न, मिशन को समझना है. नई नीति के अंतर्गत पाठ्यक्रम और शिक्षाशास्त्र व उसके मूल्यांकन, सार्वभौमिकरण के समावेश, बचपन की देखभाल में शिक्षा के महत्व और शिक्षा मूल्यों के साथ जीवन कौशल की संभावना के बारे में भी बताया जाएगा. इसके अलावा अमित यादव ने अटल आदर्श विद्यालय और नवयुग स्कूलों के प्राथमिक स्कूली छात्रों द्वारा प्रदर्शित जी 20 सदस्य देशों की सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक जानकारी पर लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन किया.