दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एनडीएमसी चैयरमैन ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर दो दिवसीय कार्यशाला का किया उद्घाटन - etv bharat delhi

एनडीएमसी चैयरमैन अमित यादव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया. यह दो दिवसीय कार्यशाला शिक्षकों की नई नीति के बारे में समझ बढ़ाने के लिए आयोजित की गई है, ताकि दैनिक शिक्षण में एनसीएफ-एफएस 2022 को लागू किया जा सके.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 24, 2023, 10:24 AM IST

नई दिल्ली:नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने शिक्षकों के लिए नई शिक्षा नीति पर दो दिवसीय कार्यशाला को आयोजित किया. नई शिक्षा नीति के विजन और मिशन को समझने के उद्देश्य से एनडीएमसी ने इसका आयोजन किया, जिसका शुभारंभ एनडीएमसी अध्यक्ष अमित यादव ने कन्वेंशन सेंटर में किया. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाई है, जिसे 2023 -24 के शैक्षणिक सत्र में लागू किया जा रहा है. नई शिक्षा नीति सभी सामाजिक वर्ग समूह को उनके शिक्षा विकास के लिए शामिल करके हमारे देश में शिक्षा को बदल देगी, जो तकनीकी सुधारों द्वारा हमारे राष्ट्रीय विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा.

एनडीएमसी अध्यक्ष ने कहा कि कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विज़न, मिशन को समझना है. नई नीति के अंतर्गत पाठ्यक्रम और शिक्षाशास्त्र व उसके मूल्यांकन, सार्वभौमिकरण के समावेश, बचपन की देखभाल में शिक्षा के महत्व और शिक्षा मूल्यों के साथ जीवन कौशल की संभावना के बारे में भी बताया जाएगा. इसके अलावा अमित यादव ने अटल आदर्श विद्यालय और नवयुग स्कूलों के प्राथमिक स्कूली छात्रों द्वारा प्रदर्शित जी 20 सदस्य देशों की सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक जानकारी पर लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

NCF-FS 2022 को एनसीईआरटी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति NEP 2020 के जनादेश के अनुसार 10 सदस्यों और सीखने के परिणामों, सामान्य सिद्धांतों और दृष्टि गुणों की रूपरेखा तैयार करने के लिए डेवलप किया है. नगर पालिका परिषद के सभी शिक्षकों से नई शिक्षा प्रणाली से बेहतर परिणाम के लिए नीति की मंशा और सीखने की भावना और समझने का आग्रह किया गया है.

ये भी पढ़ें:Ramadan 2023 : आज से शुरू हुआ माह-ए-रमजान, जानिए रोजे रखने के फायदे व सावधानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details