नई दिल्लीः नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) और ट्रैफिक पुलिस ने कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में रविवार सुबह 7 बजे से 10 बजे तक राहगिरी दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम का उद्देश्य जी-20 के लक्ष्य 'स्थायी और रहने योग्य शहरों का निर्माण' और टिकाऊ गतिशीलता में योगदान देना है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने कहा कि हमारा मानना है कि 'राहगिरी' के जरिए समाज में लोगों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर किया जा सकता है. यातायात और वाहनों का समाज के सामाजिक ताने-बाने पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. अधिक पैदल चलने और ऐसे सड़कों के अधिक उपयोग से इसमें सुधार होगा. उन्होंने लोगों के पैदल चलने, सड़क सुरक्षा को अधिक दुरुस्त करने और सार्वजनिक वाहनों के अधिक से अधिक इस्तेमाल पर जोर दिया. उन्होंने ड्रंकन ड्राइव के खतरों के बारे में भी जानकारी दी.
वहीं ट्रैफिक के स्पेशल कमिश्नर एसएस यादव ने कहा कि हमने इस कार्यक्रम को इस उम्मीद के साथ शुरू किया है कि सड़कें पैदल चलने वालों के लिए हैं न कि वाहन-केंद्रित ट्रैफिक अप्रोच के लिए. हमारा मकसद 'वसुधैव कुटुंबकम' का सम्मान करना भी है. जब आप बाहर जाएं तो हर इंसान की गरिमा और जीवन का सम्मान होना चाहिए.