नई दिल्लीःदिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) के द्वारा पहली कटऑफ जारी कर दी गई है. वहीं जारी की गई कटऑफ के मुताबिक बीए प्रोग्राम इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस कॉन्बिनेशन में मिरांडा हाउस कॉलेज और हंसराज कॉलेज की कट ऑफ सामान्य वर्ग के छात्राओं के लिए 88 फीसदी निर्धारित की गई है. इसके अलावा बीकॉम प्रोग्राम में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए हंसराज और मिरांडा हाउस कॉलेज में 87 फीसदी कटऑफ पर निर्धारित की गई है जो कि सबसे अधिक है.
मिरांडा हाउस कॉलेज और हंसराज कॉलेज में कट ऑफ सबसे अधिक
वहीं जारी की गई कटऑफ के मुताबिक नॉर्थ कैंपस में स्थित मिरांडा हाउस कॉलेज और हंसराज कॉलेज ने बीकॉम की कट ऑफ 87 फीसदी सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित किया है. वहीं मोतीलाल नेहरू कॉलेज ने बीकॉम की सबसे कम 77 फीसदी कट ऑफ निर्धारित की है. इसके अलावा रामानुजन कॉलेज में बीकॉम कट ऑफ 84 फीसदी है. वहीं बीए की कट ऑफ में बीए प्रोग्राम इकोनॉमिक्स-पॉलिटिकल साइंस कॉन्बिनेशन में मिरांडा हाउस कॉलेज और हंसराज कॉलेज की कट ऑफ 88 फीसदी निर्धारित की गई है.