नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध नॉन कॉलेजिएट वुमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष पहली कटऑफ में बीए अर्थशास्त्र के साथ पॉलिटिकल साइंस में चार प्रतिशत की और बीकॉम में छह प्रतिशत की गिरावट आई है.
बीए में सबसे ऊंची कट ऑफ सामान्य वर्ग के लिए अर्थशास्त्र के साथ पॉलिटिकल साइंस में मिरांडा हाउस ने 90 प्रतिशत पर जारी की है. पिछले साल यह 94 प्रतिशत रही थी. बीए इतिहास व पॉलिटिकल साइंस में सबसे ऊंची कटऑफ मिरांडा ने 91 प्रतिशत पर जारी की है. वहीं बीकॉम में सबसे ऊंची कटऑफ मिरांडा हाउस ने 89 प्रतिशत पर जारी की है, जो पिछले साल 95 प्रतिशत पर जारी की गई थी. एनसीवेब की पहली कटऑफ के आधार पर 17 अगस्त से दाखिले शुरू होंगे.
ये भी पढ़ें: Delhi University का नया सत्र 16 अगस्त से, एनसीसी कैडेट्स को बनाया जाएगा एंटी रैगिंग स्क्वॉड
एनसीवेब के 26 केंद्रों पर स्नातक स्तर पर संचालित होने वाले बीए और बीकॉम के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली कटऑफ में सामान्य वर्ग के लिए मिरांडा हाउस में 89 प्रतिशत, हंसराज कॉलेज में 88 प्रतिशत, केशव महाविद्यालय में 76 प्रतिशत और एसपीएम कॉलेज में 75 प्रतिशत जारी की गई है. सामान्य वर्ग के लिए सबसे कम कटऑफ आदिति महाविद्यालय व भागिनी निवेदिता में रही, यहां 62 प्रतिशत पर दाखिला लिया जा सकता है. वहीं ओबीसी में सबसे ऊंची कटऑफ मिरांडा हाउस में 85 व हंसराज कॉलेज में 84 प्रतिशत जारी की गई है.
एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस व पीडब्ल्यूडी के लिए सबसे ऊंची कटऑफ मिरांडा हाउस ने क्रमश: 84, 83, 85 व 83 प्रतिशत जारी की है. बीए प्रोग्राम में बीए इतिहास के साथ पॉलिटिकल साइंस में सबसे ऊंची कटऑफ 91 प्रतिशत मिरांडा हाउस ने जारी की है. वहीं हंसराज कॉलेज में कटऑफ 89 प्रतिशत रही. मिरांडा हाउस में ओबीसी के लिए 88 प्रतिशत, एससी के लिए 86 प्रतिशत, एसटी व पीडब्ल्यूडी के लिए 84 प्रतिशत और ईडब्ल्यूएस के लिए 88 प्रतिशत कटऑफ जारी की गई है. बीए प्रोग्राम अर्थशास्त्र के साथ पॉलिटिकल साइंस में सबसे ऊंची कटऑफ मिरांडा हाउस में 90 प्रतिशत व हंसराज कॉलेज में 88 प्रतिशत रही है.
ये भी पढ़ें: DU UG Admission 2023: डीयू में अबतक 62 हजार दाखिला, जानिए एडमिशन के लिए कौन सा कॉलेज रहा टॉप नंबर पर