नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर (Work on RRTS Corridor) पर काम तेजी के साथ चल रहा है. एनसीआरटीसी के मुताबिक मार्च 2023 में साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच पांच स्टेशनों (साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो) का प्रायोरिटी सेक्शन पर रैपिड रेल का संचालन शुरू हो जाएगा. 17 किमी लंबे प्रायोरिटी सेक्शन में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई आरआरटीएस स्टेशन और दुहाई डिपो हैं.
82 किलोमीटर लंबे आरआरटीएस कॉरिडोर पर काम तेज़ी से चल रहा है. 14 हजार से अधिक कर्मचारी और 1100 से अधिक इंजीनियर दिन-रात निर्माण कार्य में लगे हुए हैं. निर्माण कार्य में आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. एनसीआर में प्रदूषण भी चरम पर है. एनसीआरटीसी का दावा है कि मौजूदा समय में एनसीआर में प्रदूषण के हालातों को देखते हुए तमाम एहतियात बरती जा रही है.
एनसीआरटीसी से मिली जानकारी के मुताबिक एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते कहर को देखते हुए निर्माण कार्यों के कारण उड़ने वाली धूल और उससे होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए समय-समय पर एंटी स्मॉग गन (anti smog guns at construction sites) का प्रयोग किया रहा है. धूल को उड़ने से रोकने और लोगों को उससे होने वाली असुविधा से बचाने के लिए निर्माण स्थल पर वॉटर टैंकरों से छिड़काव किया जा रहा है. साइट से बाहर निकलने वाले ट्रकों के पहिये धोकर सड़क पर निकलने दिया जा रहा है ताकि सड़क पर मिट्टी आदि न फैले.