नई दिल्लीः इन दिनों एनसीसी का ऑनलाइन 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' शिविर चल रहा है. जिसमें एनईआर और दिल्ली निदेशालय के 50- 50 कैडेट हिस्सा ले रहे हैं. एक भारत, श्रेष्ठ भारत शिविर के माध्यम से विभिन्न राज्यों की संस्कृति, परंपराओं और प्रथाओं की बेहतर समझने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की जोड़ी शामिल हैं, जिससे भारत की एकता और अखंडता मजबूत होती है.
'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' शिविर ऑनलाइन आयोजित करा रहा एनसीसी
कोविड 19 महामारी की वजह से एनसीसी ने एक भारत श्रेष्ठ, भारत शिविर को ऑनलाइन चलाने का निर्णय लिया है. ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीसी द्वारा आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय एकीकरण शिविरों को एक भारत, श्रेष्ठ भारत शिविरों के तहत नए सिरे से तैयार करवाया है.
शिविर के बारे में एनसीसी एलुमनी क्लब ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष गिरीश निशाना ने कुछ जानकारियां साझा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली की बटालियन एनसीसी की कैप्टन परमिंदर सहगल को कैंप के लिए कैडेट्स तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस साल कोविड 19 महामारी की वजह से एनसीसी ने एक भारत श्रेष्ठ, भारत शिविर को ऑनलाइन चलाने का निर्णय लिया.
जिसमें 6 जुलाई से 11 जुलाई तक शिलांग समूह द्वारा संचालित शिविर में उत्तर पूर्वी राज्यों और दिल्ली निदेशालय के 50-50 कैडेट भाग ले रहे हैं. दिल्ली निदेशालय के महानिदेशक मेजर जनरल आरके माथुर ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से कैडेट्स एक दूसरे के राज्यों को समझ पा रहे हैं. उनके खानपान और उनकी संस्कृति को भी शिविर के जरिए समझा जा सकता है.