नई दिल्ली: राष्ट्रवादी चिंतक केएन गोविंदाचार्य ने गुरुवार को रामलीला मैदान से प्रकृति संवाद में हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि यह कोई एक दिवसीय आयोजन नहीं, बड़े आंदोलन की शुरुआत है. अभी प्रकृति की चिंता करने वाले लोगों की मुलाकात हुई है, आगे प्रकृति के संरक्षण की कार्ययोजना तैयार होगी. इसमें प्रकृति केंद्रित विकास के लिए नीतिगत दखल के साथ सत्ता के विकेंद्रीकरण तक पर काम करना पड़ेगा. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत कथावाचक अजय भाई के संगीतमय प्रस्तुति से हुई. करीब एक घंटे तक उन्होंने संगीत के माध्यम से प्रकृति के हर अंग की अहमियत बताई.
गोविंदाचार्य ने कहा कि नए खड़े होने वाले आंदोलन में कई धाराएं होंगी. इसमें सही व गलत की पहचान इससे होगी कि कौन प्रकृति के पक्ष में खड़ा है और कौन इसके खिलाफ. जो पक्ष में है, वह सही है. जबकि, जो साथ नहीं है वह गलत है. आज का जुटान सही व गलत को मापने की झांकी है. इसके मूल में दो बातें हैं. पहली प्रकृति केंद्रित विकास का नीतिगत पहलू है और दूसरा सत्ता के विकेंद्रीकरण का. इसमें संवाद, सहमति व सहकार से आगे बढ़ना है.