नई दिल्ली:दिल्ली के मंडी हाउस स्थित राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में गुरुवार को तृतीय वर्ष के छात्रों ने 'पार्टी' नामक नाटक का मंचन किया. नाटक का निर्देशन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नातक अनिरुद्ध खुटवड ने किया है. 1974 में देश के जाने-माने नाटककार महेश एलकुंचवार ने 'पार्टी' नाटक लिखा गया था.
नाटक में ग्रामीण आदिवासियों की जमीन हड़पने वाले पूंजीवादियों द्वारा उनको मानवाधिकारों से वंचित रखने के बारे में लिखा गया था. नाटक की पूरी रूप रेखा एक घर में आयोजित पार्टी के दृश्य के माध्यम से दिखाया गया है, जिसमें समाज के कुछ उच्च वर्ग के लोग इस मुद्दे पर गहन चर्चा कर रहे हैं. यह पूरी चर्चा एक अनुपस्थित नायक अमृत को लेकर होती है. वो नाटक में मौजूद नहीं है. अमृत, बेहद प्रतिभाशाली और होनहार लेखक-कवि, जो पार्टी बैठकों और साहित्यिक समाजों की राजनीति को छोड़कर आदिवासी लोगों के साथ रहने और काम करने चला गया है. जमीन हड़पने वाले पूंजीवादियों ने उन ग्रामीण आदिवासियों को मानवाधिकारों से वंचित कर रहे हैं. कथनी और करनी के बीच की खाई को मिटाने की अमृत की यह कोशिश पार्टी में आए लोगों को झकझोरती है.
1974 में लिखा गया था यह नाटक:अनिरुद्ध ने बताया कि नाटककार महेश एलकुंचवार ने 'पार्टी' नाटक में एक भारतीय महानगर के कलाक्षेत्र के जाने-माने रचनात्मक सदस्यों को उनके ढोंग, प्रतिद्वंद्विता, आकांक्षाओं और कुंठाओं के साथ दिखाया है. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में यथार्थवादी नाटक निर्देशित करने का यह उनका छठां अनुभव है. इस बार उन्हें भारतीय यथार्थवाद पर आधारित नाटक करने का मौका मिला है. इसी सोच के साथ उन्होंने यथार्थ नाटकों की शृंखला में से महेश एलकुंचवार के नाटक 'पार्टी' को चुना. ये नाटक 1974 में लिखा हुआ है, नाटक में रचा गया समय 70 के दशक का है, लेकिन नाटक की प्रासंगिकता आज भी बरकरार है. नाटक में स्थित परिस्थितियां, हमारे आज के सामाजिक एवं राजनीतिक हालात को प्रतिबिंबित करती हैं.