दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उर्दू माध्यम स्कूल का मामला पहुंचा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग - NMC

भारत एक धर्म निरपेक्ष देश हैं जहां विभिन्न भाषाएं बोली व लिखी जाती है. ऐसे में शाहदरा का उर्दू माध्यम स्कूल इन दिनों भाषायी विवाद को लेकर चर्चा में है.

दिल्ली का शाहदरा में उर्दू माध्यम स्कूल

By

Published : Jul 7, 2019, 4:33 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा में उर्दू माध्यम स्कूल का मामला सुलझता नजर नहीं आ रहा है. निगम स्कूल को उर्दू माध्यम से अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित करना चाहता है जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं.

जाने पूरा मामला
2 मई को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम को नोटिस जारी कर स्कूल के शिक्षा के माध्यम में किसी प्रकार की तब्दीली करने से मना किया था.

आयोग के मना करने पर भी हुए एडमिशन

स्कूल को उर्दू माध्यम से अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित करना चाहता है निगम
करीब 2 महीने बाद, 29 जून को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम को केवल उर्दू माध्यम में स्कूल को शुरु करने एवं उर्दू माध्यम के लिए ही प्रवेश करने का आदेश जारी किया था, लेकिन स्थानीय लोगों और स्कूल प्रधानाचार्य की माने तो स्कूल में अंग्रेजी माध्यम में करीब 9 एडमिशन हो चुके हैं.दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के मना करने पर भी स्कूल में अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश हुए हैं, जिससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के नोटिस और आदेश का पालन नहीं किया है.

स्कूल उर्दू में चालू करने का मिला आश्वासन
शुक्रवार को स्थानीय लोग मामले को लेकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गययुरुल हसन के पास पहुचे, वहां से उन्हें आश्वासन दिया गया है कि स्कूल उर्दू माध्यम में ही चालू कराया जाएगा.
बता दें की शाहदरा की श्री राम कॉलोनी में स्थित निगम का उर्दू माध्यम स्कूल दो सालों से बनकर तैयार खड़ा है, लेकिन स्कूल में शिक्षा प्रारंभ नहीं हुई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details