दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बुकिंग पर कार लेकर हो जाता था फरार, नेशनल लेवल का कराटे खिलाड़ी गिरफ्तार - Delhi Police

डीसीपी मधुर वर्मा के अनुसार जूमकार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के अधिकारी प्रशांत शर्मा ने लिखित में शिकायत दी थी. इसमें बताया गया कि दुष्यंत चौहान नामक शख्स ने उनके यहां से एक कार बुक की थी. यह गाड़ी 17 मई को वापस आनी थी, लेकिन इसका जीपीएस उसकी लोकेशन हिमाचल के मंडी में दिखा रहा था.

नेशनल लेवल का कराटे खिलाड़ी गिरफ्तार

By

Published : Jun 11, 2019, 8:11 PM IST

नई दिल्ली:कनॉट प्लेस पुलिस ने एक राष्ट्रीय स्तर के कराटे खिलाड़ी रहे युवक को उसके साथी सहित ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी किराए पर कार देने वाली कंपनी से गाड़ी लेकर फरार हो जाते थे. उसमें लगे जीपीएस को फेंककर वह गाड़ी को शराब तस्करों को बेच देते थे. वहीं पुलिस ने इनके पास से वह गाड़ी बरामद कर ली है, जो वह लेकर फरार हुआ था.

डीसीपी मधुर वर्मा के अनुसार जूमकार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के अधिकारी प्रशांत शर्मा की तरफ से कनॉट प्लेस थाने में लिखित शिकायत दी गई थी. इसमें बताया गया कि दुष्यंत चौहान नामक शख्स ने उनके यहां से एक कार बुक की थी. यह कार 16 मई से 17 मई के लिए ली गई थी. इसके लिए 6744 रुपये उसने चुकाए थे. उसने अपनी ड्राइविंग लाइसेंस का फोटोकॉपी भी दी थी. यह गाड़ी 17 मई को वापस आनी थी, लेकिन इसका जीपीएस उसकी लोकेशन हिमाचल के मंडी में दिखा रहा था. इसके बाद से उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया था.

नेशनल लेवल का कराटे खिलाड़ी गिरफ्तार

कनॉट प्लेस पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसे ध्यान में रखते हुए कनॉट प्लेस थाने में मामला दर्ज किया गया. कनॉट प्लेस थानाध्यक्ष विनोद नारंग की देखरेख में एसआई अमित और सतीश की टीम ने छानबीन शुरू की. पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज से कुछ महत्वपूर्ण सुराग जुटाए. 10 जून को पुलिस टीम को संदिग्ध के बारे में एक गुप्त सूचना मिली. इस जानकारी पर पुलिस ने साहिल शौकीन को बहादुरगढ़ से गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने गाड़ी लेकर फरार होने की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि यह वारदात उसने रोहिणी निवासी सचिन पराशर के साथ मिलकर की थी. पुलिस टीम ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से कंपनी की कार भी बरामद कर ली गई.

एक साल दे रहे हैं वारदात को अंजाम
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बीते चार-पांच साल से इस तरह किराए पर कार लेते रहे हैं. उन्होंने अपने दोस्त सोमबीर, सुमित और सचिन के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों पर गाड़ी लेने की साजिश रची. उन्होंने इस कंपनी से यह गाड़ी ली और जीपीएस सिस्टम निकाल कर उसे फेंक दिया था. उनके द्वारा कुछ अन्य गाड़ियों की भी ठगी का मामला सामने आया है जिसे लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि वह जीपीएस को किसी दूसरी गाड़ी में फेंकने के बाद इस गाड़ी को बेच देते थे. खासतौर से शराब तस्कर इन गाड़ियों को खरीदते थे.

एक हादसे ने बदल दी खिलाड़ी की जिंदगी
गिरफ्तार किया गया साहिल शौकीन विकलांग है. उसकी मां स्कूल टीचर है जबकि पिता ट्रांसपोर्टर का काम करते हैं. वह जूडो कराटे का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी था, लेकिन वर्ष 2014 में ट्रेन की चपेट में आने की वजह से उसका पैर खराब हो गया. वह उस समय राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जा रहा था. दूसरे आरोपी सचिन पराशर के पिता एनडीपीएल में नौकरी करते थे. वर्ष 2018 में उसके पिता की मौत हो गई और उसकी मां को कैंसर की बीमारी है. वह सोनीपत से पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details