नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक राष्ट्रीय पक्षी मोर के मरने की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पुलिस के साथ वन विभाग के अधिकारी भी पहुंचे. जिसके बाद राष्ट्रीय पक्षी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. राष्ट्रीय पक्षी सेक्टर 29 में कहां से आया? कैसे उसकी मौत हुई? पुलिस और वन विभाग की पूरे मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, थाना सेक्टर 20 पुलिस को आज सूचना मिली कि सेक्टर-29 स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट में राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में पड़ा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को इस घटना की सूचना दी. साथ ही पुलिस ने मोर के शव को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सक के यहां पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने बताया कि पुलिस मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से मामले की जांच कर रही है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शिकारियों ने मोर का शिकार किया है.