नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बादली विधानसभा में मुकरबा चौक के पास गुरुवार को मुफ्त ऑख चेकअप कैंप और अन्य स्वास्थ्य संबंधित जांच कैंप का आयोजन किया गया. नेशन फर्स्ट फाउंडेशन द्वारा जनसेवा के लिए निशुल्क एंबुलेंस के माध्यम से पूरे क्षेत्र में लोगों की स्वास्थ्य संबंधित जांच कराई जाएगी. संस्था के संस्थापक देवेंद्र यादव ने एंबुलेंस का रिबन काटकर शुभारंभ किया. हर रोज अलग-अलग कॉलोनियों में यह एंबुलेंस पहुंचेगी. जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन तक निःशुल्क किया जाएगा.
राजधानी दिल्ली के बादली इलाका जिसका ज्यादातर क्षेत्र भलस्वा लैंडफिल साइट के चारों तरफ बसा हुआ है. उसकी वजह से यहां प्रदूषित हवा, प्रदूषित पानी और प्रदूषित वातावरण लोगों को मिल रहा है. इसके कारण कई तरीके की बीमारियां भी यहां पिछले कई सालों से लोगों को अपना शिकार बना रही है. इन समस्याओं को ध्यान में रखकर पिछले कई वर्षों से इलाके में लोगों के लिए नेशन फस्ट फाउंडेशन नामक संस्था काम कर रही है, जो निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर लोगों का इलाज कर रही है.
जांच शिविर में आज नेत्र जांच, शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच और कुछ अन्य जांच भी कराई गई. साथ ही संस्था द्वारा सभी सुविधाओं से लैस एक एंबुलेंस की भी शुरुआत की गई. यह बादली इलाके के अलग-अलग कॉलोनियों में जाएगी. जिससे स्वास्थ्य संबंधित जांच से लोगों को फायदा मिल सकेगा. यदि किसी व्यक्ति को आंखों से संबंधित ऑपरेशन तक की दिक्कतें आती है, तो वह निशुल्क कराया जाएगा.