दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: नारकोटिक्स स्क्वायड और एएटीएस की टीम ने किया 3 शातिरों को गिरफ्तार, 20 से अधिक मामलों का खुलासा - dcp chandan chaudhary

नारकोटिक्स स्क्वायड और एएटीएस की टीम ने शातिरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन तीनों की तलाश काफी समय से कर रही थी. इन तीनों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 24, 2023, 6:40 PM IST

नई दिल्ली: साउथ डिस्ट्रिक्ट के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम और एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. दोनों टीमों ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है तो वहीं एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड की टीम ने एक वांटेड भगोड़ा को गिरफ्तार किया है. दोनों पुलिस ने इन तीनों की गिरफ्तारी से 20 से अधिक मामलों का खुलासा करने की बात कही है. पुलिस तीनों आरोपियों से आगे की पूछताछ कर मामले की जांच और इनके गिरोह के बारे में पता करने नें जुटी है.

12 मामलों का होगा खुलासा:डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान दीपेंद्र कुमार और उसके साथी गणेश के रूप में हुई है. यह दोनों दिल्ली के मयूर विहार और घनौली गांव के रहने वाले हैं. इनकी गिरफ्तारी से कोटला मुबारकपुर, संगम विहार, अंबेडकर नगर, तिगरी, कोटला मुबारकपुर और हौज खास थानों की 12 मामलों का खुलासा किया गया है. इनके पास से हथियार और जिंदा कारतूस के अलावा लूटा गया गोल्ड चेन, चोरी का मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

डीसीपी ने कहा कि इन्हें 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद इंस्पेक्टर एके झा की देखरेख में सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह, एएसआई प्रकाश, रमेश, रामप्रताप, संजय और हेड कांस्टेबल परवीन की टीम ने गिरफ्तार किया है. इसने दो दिन पहले ही कोटला मुबारकपुर थाना इलाके में गोल्ड चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उस मामले को सुलझाने के लिए यह टीम लगी हुई थी। आगे की और पूछताछ की जा रही है जिससे और भी पता पुलिस को चल सके.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने कुख्यात झपटमार को किया गिरफ्तार, आधा दर्जन मामले सुलझाने का दावा

वांटेड भगोड़ा गिरफ्तार:दिल्ली एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड की टीम ने एक वांटेड भगोड़ा को गिरफ्तार किया है. भगोड़ा की पहचान शक्ति सिंह के रूप में हुई है. यह हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला है और पहले से आधा दर्जन मामलों में शामिल है. इसके खिलाफ दिल्ली के बदरपुर, प्रह्लाददपुर, न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन, सकेत, संगम विहार और सरिता विहार थाना में मामले पहले से दर्ज हैं. कोर्ट ने इसे संगम विहार थाना के मामले में भगोड़ा भी घोषित किया था.

डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि एएटीएस के इंचार्ज इंस्पेक्टर उमेश यादव की देखरेख में हेड कांस्टेबल संदीप और सोमवीर की टीम ने इसके बारे में टेक्निकल सर्विलांस से पता लगाया और फिर इसे फरीदाबाद के शिव दुर्गा विहार इलाके से ट्रैप करके गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें :Delhi Crime: जाफराबाद पुलिस ने दो सगे चोर भाइयों को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details