नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इतिहास में पहली बार एक ऐसे ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है. जिसके तार देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों से जुड़े थे. दिसंबर में इस ऑपरेशन की शुरुआत की गई और देश भर के तमाम एजेंसियों के साथ मिलकर इस ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश किया गया जो डार्क नेट से चलाया जा रहा था.
26 अफसरों की बनाई गई टीम
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर आर एन श्रीवास्तव और जोनल डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा के मुताबिक इसके लिए एक टीम बनाई गई. जिसमें 26 लोग शामिल थे. जिसमें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के बेहतरीन अफसरों को भी शामिल किया गया.
NCB ने ड्रग्स सौदागर पर कसा शिकंजा
जांच में पता चला कि मुंबई के एक फॉरेन पोस्ट ऑफिस से इन्हीं ड्रग्स की खेप यूके जाने वाली थी, तब उस खेप को बरामद किया गया. जिसमें 9 हजार ड्रग्स की टेबलेट पहले पकड़ी गई. फिर देश भर में रेड कर और अलग-अलग खेप को बरामद किया गया. जिसमें 22 हजार टेबलेट और बरामद की गई. यहां से NCB ने डार्क नेट से चल रहे ड्रग्स खरीद-फरोख्त के सबसे बड़े सौदागर पर शिकंजा कसा है.