दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के बजट से मिलेगी दिल्लीवासियों को राहत: AAP विधायक - केजरीवाल सरकार का बजट

नांगलोई के आप विधायक लोगों से मिलकर समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. आप विधायक राघवेंद्र शौकीन का कहना है कि निगम उपचुनाव में मिली जीत के बाद जनता के प्रति उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है.

बजट पर बोले AAP विधायक
बजट पर बोले AAP विधायक

By

Published : Mar 8, 2021, 10:46 PM IST

नई दिल्ली:नांगलोई के आप विधायक लोगों से मिलकर समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. आप विधायक राघवेंद्र शौकीन का कहना है कि निगम उपचुनाव में मिली जीत के बाद जनता के प्रति उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि नांगलोई विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही अस्पताल के निर्माण कार्य की शुरुआत होगी.

बजट पर बोले AAP विधायक

जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा बजट

नांगलोई विधानसभा क्षेत्र के विधायक राघवेंद्र शौकीन इन दिनों लगातार अपने क्षेत्र में जगह-जगह न सिर्फ दौरा कर रहे हैं बल्कि स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी परेशानियों को जानकर उसका समाधान भी निकाल रहे हैं. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान नांगलोई के विधायक राघवेंद्र शौकीन ने माना कि नगर निगम उपचुनाव में दिल्ली की जनता ने जो अप्रत्याशित जीत आम आदमी पार्टी को दिलाई है. उसकी वजह से न सिर्फ जिम्मेदारियां आप की दिल्ली सरकार बढ़ी है बल्कि उस पर खरा उतरने के लिए भी दिल्ली सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. नांगलोई विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं. सीवर लाइन का काम पूरा हो चुका है. घरों में बिजली पानी की भी सुविधा पहुंचा दी गई है. आने वाले दिनों में नांगलोई विधानसभा क्षेत्र को पॉलिटेक्निक कॉलेज, अन्य कॉलेज और हॉस्पिटल की भी सुविधा मिलने जा रही है, जिसको लेकर लगातार काम किया जा रहा है. जहां तक दिल्ली सरकार के बजट की बात है तो इस बार के बजट में भी दिल्ली सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के ऊपर फोकस करेगी. दिल्लीवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का हमारा प्रयास रहेगा.

ये भी पढ़ें-दिल्ली बजट 2021: प्रवासी मजदूर को भी केजरीवाल सरकार से बड़ी उम्मीदें

ये भी पढ़ें-दिल्ली बजट 2021: महंगाई पर लगाम चाहती है तिमारपुर की जनता


बजट में होगी राहत देने की कोशिश
नांगलोई के विधायक राघवेंद्र शौकीन ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि उपचुनाव में मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार के ऊपर दिल्ली के विकास को लेकर जिम्मेदारियां बढ़ी है और इन सभी जिम्मेदारियों को दिल्ली सरकार निभाने का हर संभव प्रयास कर रही है. इस बार के बजट में भी दिल्ली की जनता को हर प्रकार की राहत देने की कोशिश की जाएगी. बजट में इस बार भी फोकस शिक्षा और स्वास्थ्य तथा विकास के क्षेत्र में किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details