नई दिल्ली/खंडवा:-आज सुबह खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का दिल्ली में निधन हो गया है. उनके निधन की पुष्टी उनके बेटे हर्षवर्धन ने की है. वे काफी दिन से बीमार थे और उनका इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा था.
मेदांता में भाजपा सांसद का निधन
मंगलवार सुबह खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का इलाज के दौरान निधन हो गया है.
सांसद नंदकुमार चौहान
सांसद नंदकुमार सिंह का निधन मेदांता अस्पताल में हुआ है. वे करीब पिछले 1 महीने से मेदांता में भर्ती थे. 11 जनवरी को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद भोपाल के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. ज्यादा सीरियस होने की वजह से उन्हें मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. उनका अंतिम संस्कार शाहपुर, बुरहानपुर में होगा.
Last Updated : Mar 2, 2021, 7:42 PM IST