नई दिल्ली: बीते 20 अक्टूबर को थाना नंद नगरी इलाके में हुई 5 लाख की लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने लूटकांड से जुड़े मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी अपना शौक पूरा करने के लिए वारदातों को अंजाम दिया करते थे. आरोपियों ने 20 अक्टूबर को एक शिकायतकर्ता से हथियारों के बल पर 5 लाख की लूट को अंजाम दिया था.
मंडोली फ्लाईओवर पर हुई थी लूट: शिकायतकर्ता नूर अली मंडोली गांव के गली नंबर 6 के निवासी हैं. उन्होंने 20 अक्टूबर की दोपहर को सूचना दी कि वह मंडोली बैंक ऑफ बड़ौदा सेवा धाम रोड की शाखा से 5 लाख रुपए निकाल कर मोटरसाइकिल से यमुना विहार अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था. जब वह मंडोली फ्लावर शमशान घाट के सामने पहुंचा तो दो व्यक्ति एक सफेद रंग की मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उसे हथियारों के बल पर रोक लिया और उससे ₹5 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:Unsafe Delhi: बुराड़ी में फ्लैट देखने गई महिला से गैंगरेप, पानी में नशीला पदार्थ मिला वारदात को दिया अंजाम