नई दिल्ली:नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने फरार चल रहे घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को 2020 में एक पुराने मामले को लेकर पीओ घोषित किया गया था.
नजफगढ़ पुलिस ने पीओ को किया गिरफ्तार, एक साल से चल रहा था फरार - नजफगढ़ पुलिस पीओ गिरफ्तार
नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने फरार चल रहे घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसे 2020 में पीओ घोषित किया गया था.
नजफगढ़ पुलिस ने पीओ को किया गिरफ्तार
2019 में दर्ज हुआ था मुकदमा
आरोपी अपराधी की पहचान गौतम उर्फ गढ़वाली के रूप में हुई है, जो नजफगढ़ का रहने वाला है. आरोपी पर 2019 में मामला दर्ज हुआ था. जिस पर कोर्ट ने 2020 में इसे पीओ घोषित किया था. इसके बाद से ही पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. लेकिन आरोपी हर बार चकमा देने में कामयाब रहता था. इस बार पुलिस ने मुखबिर और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आरोपी धर दबोचा.